vijaynagar samrajya mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी है।
विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी
Q.1) विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी?
A) विजय राम ने
B) हरिहर द्वितीय ने
C) हरिहर और बुक्का ने
D) बुक्का द्वितीय ने
C) हरिहर और बुक्का ने
Note:- उनके पिता संगम के नाम पर उनका वंश संगम वंश कहलाया। इस साम्राज्य में 4 राजवंश ने 300 वर्षों तक शासन किया- 1) संगम वंश 2) सालुव वंश 3) तुलुव वंश 4) अरावीडु वंश
[Uttarakhand P.C.S. 2004]
Q.2) विजयनगर साम्राज्य का प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय निम्नलिखित में से किस वंश से संबंधित था?
A) संगम वंश
B) सालुव वंश
C) तुलुव वंश
D) अरावीडु वंश
C) तुलुव वंश
[CG Vyapam (Ameen) 2017]
Q.3) विजयनगर साम्राज्य के अवशेष पाए गए हैं?
A) बीजापुर में
B) गोलकुंडा में
C) हम्पी में
D) सूरत में
C) हम्पी में
Note:- विजयनगर साम्राज्य के अवशेष हम्पी (कर्नाटक) से पाए गए हैं। यह नगर तुंगभद्रा नदी के तट पर मिला है। जहां आज भी विजयनगर साम्राज्य के अवशेष खंडहरों के रूप में विद्यमान है।
[CG Vyapam (Hostel Warden) 2016]
Q.4) 1565 ईस्वी में विजयनगर साम्राज्य तथा दक्खनी मुस्लिम राज्यों के बीच कौन सा युद्ध लड़ा गया?
A) तालीकोट्टा का युद्ध
B) रायचूर का युद्ध
C) कोविलकोंडा का युद्ध
D) उदयगिरि का युद्ध
A) तालीकोट्टा का युद्ध
Note:- • तालीकोट्टा के युद्ध के समय सदाशिव राय शासक था, किंतु वास्तविक शक्ति सेनापति रामराय के हाथों में थी।
• तालीकोट्टा का युद्ध 1565 ईस्वी में लड़ा गया जिसमें अहमदनगर, बीजापुर, गोलकुंडा व बीदर की संयुक्त सेना ने विजयनगर को पराजित किया। इस युद्ध को राक्षसी तंगड़ी एवं वेनहट्टी के युद्ध के नाम से भी जाना जाता है।
[CG Vyapam (Hostel Warden) 2014], [CG Vyapam (ECH) 2017], [CGPSC (ADH) 2017]
Q.5) विजयनगर साम्राज्य में आने वाला अब्दुर रज्जाक निम्नलिखित में से किस देश का राजदूत था?
A) अफगानिस्तान
B) तुर्किस्तान
C) ओमान
D) फारस
D) फारस
Note:- • अब्दुर रज्जाक (फारसी) देवराय द्वितीय (संगम वंश) के शासनकाल के दौरान विजयनगर आया।
• निकोलो कोंटी (इटली वासी) देवराय प्रथम के काल में आया था, • फर्नांडो नूनिज (पुर्तगाली) अच्युत देव राय के शासनकाल में आया।
[CG Vyapam (SAAF) 2018]
Q.6) विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?
A) हरिहर प्रथम
B) बुक्का प्रथम
C) कृष्णदेवराय
D) सालुव नरसिंह
B) बुक्का प्रथम
Note:- बुक्का प्रथम को तीनों समुद्रों का अधिपति कहा जाता है। इसने कृष्णा नदी को विजयनगर साम्राज्य एवं बहमनी सम्राज्य के बीच सीमा रेखा माना।
Q.7) विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ?
A) कृष्णदेव राय
B) देवराय प्रथम
C) देव राय द्वितीय
D) हरिहर प्रथम
A) कृष्णदेव राय
Note:- कृष्ण देव राय को आंध्र भोज भी कहा जाता है। इनके शासनकाल को तेलुगू साहित्य का स्वर्ण युग भी कहा जाता है।
Q.8) कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट दिग्गज कौन थे?
A) आठ मंत्री
B) आठ तेलुगू कवि
C) आठ महान सेनापति
D) आठ परामर्शदाता
B) आठ तेलुगू कवि
Q.9) विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?
A) कृष्णदेव राय
B) देवराय-I
C) देवराय-II
D) हरिहर-I
A) कृष्णदेव राय
Q.10) वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे?
A) चोल राजवंश
B) गुप्त काल
C) सातवाहन काल
D) विजयनगर काल
D) विजयनगर काल