Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी

Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी

Q.1) सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थान की सर्वप्रथम खुदाई की गई?

A) मोहनजोदड़ो
B) कालीबंगा
C) हड़प्पा
D) लोथल

C) हड़प्पा

Note:- • सिंधु घाटी सभ्यता के उत्खनन में सर्वप्रथम हड़प्पा का 1921 में दयाराम साहनी के नेतृत्व में खुदाई हुई। इसलिए इसे हड़प्पा सभ्यता के नाम से भी जाना जाता है

• 1922 में राखलदास बनर्जी ने मोहनजोदड़ो की खोज की।

[CGVyapam(TET)2012]

Q.2) भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंधु घाटी सभ्यता का स्थान लोथल स्थित है?

A) पंजाब
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) गुजरात

D) गुजरात

Note:- गुजरात से चार प्रमुख सिंधुकालीन स्थान प्राप्त हुए हैं:-लोथल, धौलावीरा, रंगपुर, सुरकोटड़ा

Q.3) हड़प्पा काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?

A) कुणाल
B) राखीगढ़ी
C) दैमाबाद
D) बनावली

C) दैमाबाद

Note:- हड़प्पा काल के तांबे का रथ दैमाबाद (महाराष्ट्र) से मिला है।

[CGPSC(Pre)2013]

Q.4) हड़प्पा काल की अग्नि वेदियाँ किस स्थान से प्राप्त हुई है?

A) बनावली
B) राखीगढ़ी
C) कालीबंगा
D) रोपड़

C) कालीबंगा

Note:- कालीबंगा राजस्थान में घग्गर नदी के तट पर स्थित है, जिसकी खोज 1953 में अमलानंद घोष, बी.बी. लाल एवं बी.के. थापर द्वारा की गई है।

Q.5) हड़प्पा सभ्यता का संबंध किस विदेशी सभ्यता से था?

A) इन्का
B) एजटेक
C) बेबीलोनिया
D) माया

C) बेबीलोनिया

Note:- • हड़प्पा सभ्यता का संबंध में मेसोपोटामिया की सभ्यता (बेबीलोन की सभ्यता) से था, जहां सिंधु सभ्यता के लोगों को मेहुला नाम से जाना जाता था।

इन्का-दक्षिण अमेरिका सभ्यता, एजटेक -मेक्सिको का एक साम्राज्य था, माया -मेक्सिको की एक सभ्यता।

Q.6) सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन के दौरान एक जूते हुए खेत के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?

A) लोथल
B) कालीबंगा
C) चन्हूदरो
D) धौलावीरा

B) कालीबंगा

[I.A.S.(Pre)2002], [UPPSC(Mains)2005],[CGVyapam (FI)2017]

Q.7) चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था?

A) जे.एच. मैके ने
B) सर जॉन मार्शल
C) आइ.ई.एम. व्हीलर
D) सर आरेल स्टेन ने.

A) जे.एच. मैके ने

Note:- इस स्थल की खोज सर्वप्रथम 1931 में एन.जी.मजूमदार ने किया तथा 1935 ईस्वी में मैके ने यहां उत्खनन करवाया। मैके ने यहां से मनका बनाने का कारखाना तथा भट्टी की खोज किया है।

[U.P.LowerSub.(Pre)2015]

Q.8) सिंधु घाटी सभ्यता का महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुआ है?

A) मोहनजोदड़ो
B) हड़प्पा
C) लोथल
D) कालीबंगा

A) मोहनजोदड़ो

[UPPSC(Pre)1992]

Q.9) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए: –

सूची-Iसूची-II
(हड़प्पा संस्कृति की बस्ती)(नदी जिस पर अवस्थित है)
a) हड़प्पा1. भोगवा
b) कालीबंगा2. घग्गर
c) लोथल 3. रावी
d) रोपड़ 4. सतलज
सही उत्तर चुने 👇a)b)c)d)
(A)3214
(B)3412
(C)4231
(D)1324

(A) 3,2,1,4

हड़प्पा-रावी नदी, कालीबंगा-घग्गर नदी, लोथल-भोगवा नदी, रोपड़-सतलज नदी

Q.10) एक उन्नत जल प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?

A) आलमगीरपुर
B) धौलावीरा
C) कालीबंगा
D) लोथल

B) धौलावीरा

[UPPSC(Mains)2010]

You are currently viewing Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply