मानव रोग से संबंधित प्रश्न | Manav Rog MCQ

Spread the love

मानव रोग से संबंधित प्रश्न MCQ , Manav Rog MCQ in hindi मौर्य साम्राज्य से सम्बंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam आदि। यदि आपको पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रखना है तो आपको हमेशा प्रश्न-उत्तर की प्रैक्टिस करनी चाहिए। अतः जीव विज्ञान में मानव रोग से सम्बंधित ज्ञान को बढ़ाने के लिए इन प्रश्नों को जरूर पढ़े।

मानव रोग से संबंधित प्रश्न

1. डेंगू निम्नलिखित में से मुख्यतः किससे फैलता है?

A) एडीज़ एजिप्टी
B) एसिडिस कैंटेटर
C) एसिडिस वैक्सान
D) एसिडिस सिनेरकर

A) एडीज़ एजिप्टी

2. निम्न में से कौन सा रोग कीट के काटने से होता है?

A) स्कर्वी
B) डेंगू
C) निमोनिया
D) दमा

B) डेंगू

3. डेंगू बुखार में मानव शरीर में निम्नलिखित में से किसकी कमी हो जाती है?

A) प्लेटलेट्स की
B) हीमोग्लोबिन की
C) शर्करा की
D) जल की

A) प्लेटलेट्स की

4. निम्नलिखित रोगों में कौन टाइगर मच्छर द्वारा संचालित नहीं होती है?

A) पीत ज्वर
B) डेंगू
C) चिकनगुनिया
D) जापानी एन्सेफेलाइटिस

D) जापानी एन्सेफेलाइटिस

5. हाइड्रोफोबिया किसके द्वारा होता है?

A) जीवाणु के द्वारा
B) फफूंदी के द्वारा
C) विषाणु के द्वारा
D) प्रोटोजोआ के द्वारा

C) विषाणु के द्वारा

6. पोलियो का वायरस शरीर में प्रवेश करता है?

A) मच्छर काटने से
B) दूषित भोजन एवं जल से
C) थूक से
D) कुत्ते काटने स

B) दूषित भोजन एवं जल से

7. पोलियो का कारण है?

A) जीवाणु द्वारा
B) विषाणु द्वारा
C) कीटों द्वारा
D) कवक द्वारा

B) विषाणु द्वारा

8. पोलियो के टीके की खोज किसने की?

A) अलेक्जेंडर फ्लैमिंग
B) जोनॉस साल्क
C) रॉबर्ट कोच
D) एडवर्ड जेनर

B) जोनॉस साल्क

9. इनमें से कौन विषाणु जनित रोग नहीं है?

A) खसरा
B) रेबीज
C) पोलियो
D) क्षय रोग

D) क्षय रोग

10. बर्ड फ्लू रोग का कारक है?

A) जीवाणु
B) एक्टीनोमाइसिटीज
C) कवक
D) विषाणु

D) विषाणु

11. ट्रिपल एंटीजन बच्चों को निम्न रोगों हेतु दिया जाता है?

A) पोलियो, चेचक, डिप्थीरिया
B) डिप्थीरिया, काली खांसी, धनु:रोग
C) धनु:रोग, चेचक, काली खांसी
D) काली खांसी, धनु:रोग, पोलियो

B) डिप्थीरिया, काली खांसी, धनु:रोग

12. डिप्थीरिया निम्नलिखित जीवाणु के कारण होता है?

A) फंगस (फफूंद)
B) वायरस
C) बैक्टीरिया
D) वर्मा (कृमि)

C) बैक्टीरिया

13. निम्नलिखित युग्मों में से कौन सा गलत है?

A) टिटनेस – बैक्टीरिया
B) रेबीज – वायरस
C) डिप्थीरिया – प्रोटोजोआ
D) डायबिटीज – डिजेंरेटिव डिजीज

C) डिप्थीरिया – प्रोटोजोआ

14. जापान में मिनीमाता रोग जल में किसके प्रदूषण से हुआ था?

A) पारा
B) सीसा
C) सायनाइड
D) मिथाइल आइसोसाइनेट

A) पारा

15. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी खाद्य पदार्थ में उपस्थित बैक्टीरिया से नहीं होता है?

A) हैजा
B) प्लेग
C) डिप्थीरिया
D) तपेदिक

D) तपेदिक

16. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी प्रोटोजोआ से होती है?

A) मलेरिया
B) निमोनिया
C) यूपिंग कप
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

A) मलेरिया

17. BCG टीका प्रतिरोधक क्षमता के लिए लगाया जाता है?

A) क्षय रोग में
B) पोलियो में
C) छोटी माता में
D) हैजा में

A) क्षय रोग में

18. पेनिसिलिन प्राप्त होता है?

A) शैवाल से
B) जीवाणु से
C) कवक से
D) जड़ से

C) कवक से

19. एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर का तापमान कितना होता है?

A) 98.4°C
B) 98.4°F
C) 98.4°K
D) इनमें से कोई नहीं

B) 98.4°F

20. सिकलसेल रोग किससे संबंधित है?

A) हृदय
B) फेफड़े
C) लाल रुधिर कोशिकाएं
D) यकृत

C) लाल रुधिर कोशिकाएं

21. एलिसा किस रोग से संबंधित है?

A) एड्स
B) डेंगू
C) स्वाइन फ्लू
D) कैंसर

A) एड्स

22. कैंसर के विरुद्ध कार्य करने वाली औषधि टैक्साल प्राप्त किया जाता है निम्नलिखित वृक्ष से: –

A) नीम
B) यू
C) ओक
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

B) यू

23. उस व्यक्ति से नेत्रदान स्वीकार नहीं किया जा सकता है जिसमें उसकी मृत्यु किस समय ………….. बीमारी है संक्रमण हो?

A) उच्च रक्तचाप
B) मधुमेह
C) हेपिटाइटिस
D) अस्थमा

C) हेपिटाइटिस

24. दूध किस बैक्टीरिया के कारण खराब होता है?

A) एस्परजिलस
B) स्टाफीलोकोकस
C) स्यूडोमोनास
D) लैक्टोबेसिलस

D) लैक्टोबेसिलस

25. फफूंद द्वारा तैयार किया जाने वाला विषाक्त पदार्थ कहलाता है?

A) थियोब्रोमीन
B) काइमोट्रिप्सिन
C) माइकोटॉक्सिन
D) उपरोक्त सभी

C) माइकोटॉक्सिन

26. निम्नलिखित में से कौन सी बीमारी बैक्टीरिया जनित नहीं है?

A) डिप्थीरिया
B) पोलियो
C) निमोनिया
D) तपेदिक

B) पोलियो

27. स्वाइन फ्लू रोग का कारक है?

A) जीवाणु
B) विषाणु
C) प्रोटोजोआ
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

B) विषाणु

28. भारत में बने रोटावेक टीके का उपयोग किस रोग के बचाव के लिए किया जाता है?

A) दस्त
B) हैजा
C) नजला
D) पोलियो

A) दस्त

29. पागल कुत्ते के काटने से उत्पन्न रोग रेबीज प्रभावित करता है?

A) केंद्रीय नाड़ी संरचना को
B) कलेजी को
C) निचले अंगों को
D) लाल रक्त कोशिकाओं को

A) केंद्रीय नाड़ी संरचना को

30. रंग-अंध व्यक्ति इनमें से किन रंगों का भेद नहीं कर सकता?

A) पीला और हरा
B) काला और नीला
C) लाल और हरा
D) उपरोक्त सभी

C) लाल और हरा

31. पायरिया बीमारी है?

A) मसूड़ों की
B) फेफड़ों की
C) नाक की
D) ह्रदय की

A) मसूड़ों की

32. नेत्रदान में आंख का कौन सा भाग उपयोग में आता है?

A) रेटीना
B) कॉर्निया
C) नेत्र लेंस
D) आइरिश

B) कॉर्निया

33. इन्फ़्लुएन्ज़ा किसके द्वारा उत्पन्न होता है?

A) विषाणु
B) फफूंद
C) जीवाणु
D) शैवाल

A) विषाणु

34. सिकलसेल एनीमिया किस कारण होता है?

A) हार्मोन
B) कवक
C) जीन
D) बैक्टीरिया

C) जीन

35. अल्जाइमर रोग में मानव शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?

A) फेफड़े
B) मस्तिष्क
C) कान
D) वृक्क

B) मस्तिष्क

36. तपेदिक रोग का कारण है?

A) विषाणु
B) जीवाणु
C) कवक
D) प्रोटोजोआ

B) जीवाणु

37. मायोपिया (निकट दृष्टि दोष) को ठीक किया जाता है?

A) अवतल लेंस
B) अवतल दर्पण से
C) उत्तल लेंस
D) उत्तल दर्पण से

A) अवतल लेंस

38. मिनीमाता रोग किससे संबंधित है?

A) आर्सेनिक
B) कैडमियम
C) लेड
D) मरक्यूरी

D) मरक्यूरी

Leave a Reply