General Introduction of Chhattisgarh MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी

General Introduction of Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG Vyapam आदि। इसीलिए छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से General Introduction of Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी MCQ

Q.1) क्षेत्रफल की दृष्टि से इस राज्य का देश में क्या क्रम है?

A) 6 वां
B) 8 वां
C) 9 वां
D) 10 वां

C) 9 वां

Note:- जम्मू कश्मीर पुनर्गठन के बाद अब 9 वें स्थान पर है।

Q.2) इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चौराहों का नगर के नाम से जाना जाता है?

A) रायपुर
B) बिलासपुर
C) अंबिकापुर
D) जगदलपुर

D) जगदलपुर

Note:- काकतीय वंश के शासक रूद्र प्रताप देव के द्वारा जगदलपुर शहर बसाया गया था।

[CG Vyapam FI 2017]

Q.3) सूची-1 सूची- 2 में सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें?

सूची-1सूची-2
(a)इस राज्य का शिमला(1)अंबिकापुर
(b)साल वनों को द्वीप(2)लाफ़ागढ़
(c)इस राज्य का प्रथम जैव प्रौद्योगिकी पार्क(3)मैनपाट
(d)इस राज्य का चित्तौड़गढ़ (4)बस्तर
नीचे उत्तर का चयन करें
(a)(b)(c)(d)
A)1234
B)2341
C)3412
D)4321

C) 3, 4, 1, 2

Q.4) निम्नलिखित में से साहित्य में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ नाम का प्रयोग करने वाला कौन है?

A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
B) कवि दलपतराम
C) बाबू रेवाराम
D) पंडित माधव राव सप्रे

B) कवि दलपतराम

[CG Vyapam महालेखाकार 2017]

Q.5) निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी है?

A) कठफोड़वा
B) पहाड़ी मैना
C) मयूर
D) जंगली मुर्गी

B) पहाड़ी मैना

[CSPHCL 2019]

Q.6) इस राज्य का मानचित्र निम्नलिखित में से किसके समान है?

A) हाथी
B) बैल
C) दरियाई घोड़ा
D) समुद्री घोड़ा

D) समुद्री घोड़ा

[CG Vyapam MFA,AAO 2015]

Q.7) निम्न में से किसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहते हैं?

A) अमरकंटक
B) बैलाडीला
C) जशपुर
D) मैनपाट

D) मैनपाट

Q.8) छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

A) 5.11%
B) 3.11%
C) 4.11%
D) 2.11%

C) 4.11%

[CGPSC Asst. HYD 2020]

Q.9) छत्तीसगढ़ की स्थापना किस तारीख को हुई थी?

A) 1 जनवरी 2000
B) 26 जनवरी 2000
C) 1 नवंबर 2000
D) 15 अगस्त 2000

C) 1 नवंबर 2000

[CGPSC PDD 2018]

Q.10) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर कौन से क्रम का है?

A) 16 वां
B) 17 वां
C) 19 वां
D) 20 वां

A) 16 वां

You are currently viewing General Introduction of Chhattisgarh MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply