First in Chhattisgarh mcq in hindi | छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी

First in Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG Vyapam आदि। इसीलिए छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से First in Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी MCQ

Q.1) इस राज्य में प्रथम महिला सांसद सदस्य इनमें से कौन थी?

A) सरोज पांडे
B) रश्मि देवी सिंह
C) राज मोहनी देवी
D) मिनीमाता

D) मिनीमाता

[CG Vyapam Patwari 2017]

Q.2) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त थे?

A) अमितेश शुक्ला
B) सत्यनारायण शर्मा
C) ए.के. विजयवर्गीय
D) रामचंद्र सिंह देव

C) ए.के. विजयवर्गीय

[CGPSC Mains 2011]

Q.3) छत्तीसगढ़ में ईसाई धर्म के प्रथम प्रचारक कौन थे?

A) सेंट थॉमस
B) बारबोसा
C) फादर टी. लोर
D) फादर डी. लोरर

C) फादर टी. लोर

[CG Vyapam PDEO 2017]

Q.4) छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन आईटीआई है?

A) आईटीआई रतनपुर
B) आईटीआई कोनी
B) आईटीआई रायपुर
C) आईटीआई जगदलपुर

B) आईटीआई कोनी

[CGPSC CMO 2010]

Q.5) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन हैं?

A) अरुण कुमार
B) एस. एम. शुक्ल
C) यू.के. सॉयल
D) सत्यानंद मिश्र

B) एस. एम. शुक्ल

[CGPSC SEE 2020]

Q.6) छत्तीसगढ़ में प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक थे?

A) महीपतराव दिनकर
B) कृष्णराव अप्पा
C) कैप्टन एडमंड
D) चार्ल्स इलियट

C) कैप्टन एडमंड

Q.7) छत्तीसगढ़ की रियासतों में एकमात्र रियासत जिसने सर्वप्रथम भारत संघ में विलय की स्वीकृति दी थी?

A) खैरागढ़
B) शक्ति
C) रायगढ़
D) चांगभखार

C) रायगढ़

Q.8) छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र है?

A) दंडकारण्य
B) छत्तीसगढ़ मित्र
C) महाकौशल
D) छत्तीसगढ़ परिचय

C) महाकौशल

Q.9) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री हैं?

A) पंडित रविशंकर शुक्ला
B) पंडित सुंदरलाल शर्मा
C) अजीत जोगी
D) डॉ. रमन सिंह

C) अजीत जोगी

Q.10) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम गृह मंत्री थे?

A) अजीत जोगी
B) दिनेश नंदन सहाय
C) के.एम. सेठ
D) नंद कुमार पटेल

D) नंद कुमार पटेल

You are currently viewing First in Chhattisgarh mcq in hindi | छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply