Computer Software mcq in hindi | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQ)

Computer Software mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। साथ ही कंप्यूटर में कोई भी काम करने के लिए हमें सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है इसीलिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से computer software mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Q.1) कम्प्यूटर इस क्रम में प्रोग्राम को निष्पादित करता है?

A) डिकोड, फैच, ऐग्जीक्यूट
B) ऐग्जीक्यूट, फैच, डिकोड
C) फैच, डिकोड, ऐग्जीक्यूट
D) इनमें से कोई नहीं

B) ऐग्जीक्यूट, फैच, डिकोड

Q. 2) निम्नलिखित में से कौन सा ऐप ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर है?

A) UNIX
B) LINUX
C) WINDOWS
D) MACOS

B) LINUX

Q. 3) निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है?

A) डॉस
B) यूनिक्स
C) एम. एस. ऑफिस
D) विंडोज

C) एम. एस. ऑफिस

Q. 4) आपके कंप्यूटर एवं उनकी सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने या आपराधिक गतिविधियों को करने में प्रयुक्त सॉफ्टवेयर को कहते हैं?

A) शेयर बाजार
B) मालवेयर
C) एडवेयर
D) फ्रीवेयर

B) मालवेयर

Q. 5) “ऑपरेटिंग सिस्टम” का निम्नलिखित में कौन सा कार्य नहीं है?

A) इनपुट- आउटपुट डिवाइसेज पर नियंत्रण रखना
B) यूजर के द्वारा चाहे गए उपयुक्त सॉफ्टवेयर चुनाव
C) कंप्यूटर के संसाधन जैसे मेमोरी, सीपीयू, टाइम आदि आबंटित करना
D) हाई लेवल लैंग्वेज को असेंबली लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना

D) हाई लेवल लैंग्वेज को असेंबली लैंग्वेज में ट्रांसलेट करना

Q. 6) निम्नलिखित में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर किसी कंप्यूटर को प्रारंभ करने के काम में लाया जाता है?

A) एमएस डॉस
B) विंडोज
C) यूनिक्स
D) उपरोक्त सभी

D) उपरोक्त सभी

Q. 7) निम्नांकित सॉफ्टवेयर में कौन सा एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?

A) मैक- एफी
B) ऑपेरा
C) क्विक हील
D) नॉर्टन

B) ऑपेरा

Q. 8) एमएस वर्ड उदाहरण है?

A) ऑपरेटिंग सिस्टम का
B) प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का
D) हार्डवेयर का

C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

Q. 9) निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेयर ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?

A) फ्री बी. एस. डी.
B) उबंतु
C) मैकनटोश
D) ओपन सोलारिस

C) मैकनटोश

Q. 10) कम्प्यूटर को …… बताता है कि इसके कंपोनेंट्स का प्रयोग कैसे किया जाए?

A) नेटवर्क
B) युटिलिटी
C) ऑपरेटिंग सिस्टम
D) इनमें से कोई नहीं

B) युटिलिटी

Q. 11) हानिकारक प्रोग्राम का पता लगाकर रोकने एवं हटाने का कार्य संपादित करने वाले सॉफ्टवेयर को कहते हैं?

A) वायरस
B) ट्रोजन हॉर्स
C) एंटीवायरस
D) वॉर्म

C) एंटीवायरस

Q. 12) यह एक कंप्यूटर एनीमेशन सॉफ्टवेयर है?

A) फ्लैश
B) 3डी एस मैक्स
C) माया
D) उपरोक्त सभी

D) उपरोक्त सभी

Q. 13) एम. एस. एक्सेल ………. का एक उदाहरण है?

A) वेब ब्राउज़र
B) इनपुट एंड आउटपुट डिवाइस
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) ऑपरेटिंग सिस्टम

C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर

Q. 14) इनमें से ………. मल्टीमीडिया एप्लीकेशन / सॉफ्टवेयर नहीं है?

A) पावर पॉइंट
B) फ्लैश
C) पेजमेकर
D) कंप्यूटर गेम्स

C) पेजमेकर

Q. 15) यह ऐप ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर नहीं है?

A) ओपन सोलारिस
B) डेवियन
C) कैंडल
D) उबंतु

C) कैंडल

You are currently viewing Computer Software mcq in hindi | कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Leave a Reply