कंप्यूटर प्रोग्रामिंग भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQ)
Computer Programming Languages mcq in hindi से संबंधित प्रश्न विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे – SSC, Railway, Bank, State PSC, Vyapam आदि। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Computer Programming Languages mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।
Q.1) निम्न में से कौन सी संख्या कंप्यूटर द्वारा समझी जाती है?
A) पूर्ण संख्या
B) बाइनरी संख्या
C) भिन्न
D) पूर्णांक
B) बाइनरी संख्या
Q.2) VBA प्रोग्रामिंग निम्नलिखित में से किस अनुप्रयोग में किया जा सकता है?
A) माइक्रोसॉफ्ट पावरपॉइंट
B) नोटपैड
C) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
D) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
C) माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल
Q.3) निम्नलिखित में से कौन सी भाषा एंड्रॉयड एप्लीकेशन में आमतौर पर उपयोग होती है?
A) C
B) C++
C) Java
D) PHP
D) PHP
Q.4) इनमें से कौन कंप्यूटर भाषा नहीं है?
A) BASIC
B) FORTRAN
C) COBOL
D) IBM
D) IBM
Q.5) भाषा जिसे कंप्यूटर समझता है व निष्पादित करता है, कहलाती है?
A) अमेरिकन भाषा
B) मशीनी भाषा
C) गुप्त भाषा
D) इनमें से कोई नहीं
B) मशीनी भाषा
Q.6) निम्नलिखित में से कौन – सी एक कंप्यूटर लैंग्वेज नहीं है?
A) JAVA
B) COBOL
C) WINDOWS 2010
D) C++
C) WINDOWS 2010
Q.7) असेंबलर का कार्य है?
A) बेसिक भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तन करना
B) उच्च स्तरीय भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
C) असेंबली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
D) असेंबली भाषा को उच्च स्तरीय भाषा में परिवर्तित करना
C) असेंबली भाषा को यंत्र भाषा में परिवर्तित करना
Q.8) निम्नलिखित में से कौन सी वैज्ञानिक भाषा है?
A) BASIC
B) COBOL
C) FORTRAN
D) PASCAL
C) FORTRAN
Q.9) निम्न में से कौन कंप्यूटर की भाषा नहीं है?
A) Java
B) C++
C) Rom
D) Pascal
C) Rom
Q.10) निम्नलिखित में से कौन एक कंप्यूटर की भाषा नहीं है?
A) BASIC
B) C
C) FAST
D) FORTRAN
C) FAST
Q.11) निम्न में से किस भाषा को समझने के लिए कंप्यूटर को अनुवादक की आवश्यकता नहीं है?
A) उच्च स्तर
B) असेम्बली
C) चतुर्थ पीढ़ी
D) मशीन
D) मशीन
Q.12) होम कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उपकरण कीआवश्यकता होती है?
A) Modem
B) Gateway
C) Monitor
D) Peripheral
A) Modem
Q.13) कंप्यूटर वास्तव में किस भाषा को समझता है?
A) मशीनी भाषा
B) उच्च स्तरीय भाषा
C) अंग्रेजी भाषा
D) असेंबली भाषा
A) मशीनी भाषा
Q.14) निम्नलिखित में से कौन-सा हाई लेवल लैंग्वेज को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट करता है?
A) असेंबलर
B) कंपाइलर
C) A तथा B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
C) A तथा B दोनों
Q.15) किसी कंप्यूटर को स्विच- ऑन करने पर सर्वप्रथम कौन- सी मेमोरी क्रियाशील होती है?
A) रैम B) हार्ड – डिस्क C) बायोस D) इनमें से कोई नहीं
C) बायोस
Q.16) निम्नलिखित में कौन सा एक एप्लीकेशन प्रोग्राम नहीं है?
A) एम.एस. वर्ड
B) ओरेकल
C) कंपाइलर
D) एडोब फोटोशॉप
C) कंपाइलर
Q.17) मल्टीप्रोग्रामिंग सिस्टम ………………..?
A) इसको एकल प्रोग्रामिंग सिस्टम की अपेक्षा सफलतापूर्वक विकसित किया जा सकता है
B) प्रत्येक काम को अधिक तेजी से निष्पादन करता है
C) समान समय काल
D) इसमें केवल एक बड़ा मेनफ्रेम कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है
B) प्रत्येक काम को अधिक तेजी से निष्पादन करता है
Q.18) संकलक है ……………..?
A) कंप्यूटर हार्डवेयर का एक संयोजन
B) किसी एक उच्च स्तरीय भाषा को अन्य में अनुवाद करने का एक प्रोग्राम
C) किसी एक उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में रूपांतरित करने का एक प्रोग्राम
D) इनमें से कोई नहीं
C) किसी एक उच्च स्तरीय भाषा को मशीनी भाषा में रूपांतरित करने का एक प्रोग्राम
Q.19) एक एल्गोरिथम है………………?
A) कंप्यूटर लैंग्वेज
B) वर्ड प्रोसेसर
C) स्प्रेडशीट
D) एक समस्या को हल करने की चरणबद्ध प्रक्रिया
D) एक समस्या को हल करने की चरणबद्ध प्रक्रिया
Q.20) कंप्यूटर निम्नलिखित में कौन- से गणित पर आधारित है?
A) रेखा गणित
B) बीज गणित
C) अंकगणित
D) बूलियन बीजगणित
D) बूलियन बीजगणित
Q.21) निर्देशों का समूह जो एक कंप्यूटर को निर्देश देता है, कहा जाता है?
A) स्टोरेज
B) मेमोरी
C) लॉजिक
D) प्रोग्राम
D) प्रोग्राम
Q.22) एक ही समय में किसी संपूर्ण प्रोग्राम को मशीन भाषा में बदल देने वाले कंप्यूटर प्रोग्राम को कहा जाता है?
A) इंटरप्रेटर
B) सी.पी.यू
C) कंपाइलर
D) सिमुलेटर
C) कंपाइलर
Q.23) सीपीयू सीधा …………. भाषा को समझ सकता है?
A) सी लैंग्वेज
B) मशीन लैंग्वेज
C) असेंबली लैंग्वेज
D) हाई लेवल लैंग्वेज
B) मशीन लैंग्वेज
Q.24) निम्नलिखित में से कौन-सा मैलिसियम प्रोग्राम स्वचालन से रेप्लीकेट नहीं करता है?
A) ट्रॉजन हॉर्स
B) वायरस
C) वर्म
D) जांबी
A) ट्रॉजन हॉर्स
Q.25) निम्न में कौन प्रोग्रामों का समूह है?
A) पेंट
B) एक्सेसरीज
C) वर्ड
D) उपयुक्त सभी
B) एक्सेसरीज
Q.26) इनमें से कौन सा उपकरण एनालॉग से डिजिटल और डिजिटल से एनालॉग सिगनल परिवर्तन करने के लिए कैपेबल है?
A) सीपीयू
B) रिकॉर्डर
C) ट्रांसड्यूसर
D) कंप्यूटर ग्राफिक्स
C) ट्रांसड्यूसर
Q.27) एक कंप्यूटर प्रोग्राम 0 एवं 1 की लंबी श्रेणी में बनाया गया है, इस प्रोग्राम को कहते हैं?
A) मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम
B) असेंबली लैंग्वेज प्रोग्राम
C) उच्च स्तरीय भाषा प्रोग्राम
D) चौथी पीढ़ी का प्रोग्राम
A) मशीन लैंग्वेज प्रोग्राम
Q.28) होम कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए उपकरण की आवश्यकता होती है?
A) मॉडेम
B) गेटवे
C) मॉनिटर
D) पेरीफेरल
A) मॉडेम
Q.29) किस भाषा को समझने के लिए कंप्यूटर को अनुवादक की आवश्यकता नहीं है?
A) चौथी पीढ़ी
B) मशीन
C) उच्च स्तर
D) असेंबली
B) मशीन
Q.30) यह निम्न स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा का अनुवादक है?
A) असेंबलर
B) कंपाइलर
C) इंटरप्रेटर
D) लोडर
A) असेंबलर