Computer Memory MCQ in hindi | कंप्यूटर मेमोरी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

कंप्यूटर मेमोरी से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQ)

Computer Memory mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। कंप्यूटर मेमोरी एक ऐसा डिवाइस है, जिसका उपयोग कंप्यूटर में अस्थायी तथा स्थायी तौर पर data, information और instruction को स्टोर करने के लिए किया जाता है। इसीलिए हमें कंप्यूटर मेमोरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Computer Memory mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Computer Memory MCQ in hindi

Q.1) उस तेज गति मेमोरी का नाम बताइए, जो मुख्य मेमोरी से अस्थायी तौर पर प्रोग्राम का एक भाग संग्रहित करता है?

A) सेकेंडरी मेमोरी
B) प्राइमरी मेमोरी
C) कैश मेमोरी
D) बबल मेमोरी

C) कैश मेमोरी

Q.2) RAM का मतलब है?

A) Read Access Memory
B) Random Access Memory
C) Read Access Module
D) Random Access Module

B) Random Access Memory

Q.3) वह मेमोरी यूनिट जो सीपीयू से सीधा संपर्क करता है, …… कहलाता है?

A) मेन मेमोरी
B) सेकेंडरी मेमोरी
C) रेजिस्टर
D) ऑक्सीलियरी मेमोरी

A) मेन मेमोरी

Q.4) कंप्यूटर में प्रोसेसर की गति नापते हैं?

A) मेगाबाइट्स में
B) नैनोसेकंड में
C) मेगाहर्ट्ज में
D) कैरेक्टर प्रति सेकंड में

C) मेगाहर्ट्ज में

Q.5) कौन-सी प्रकार की डी.वी.डी. अपने पर लिखी इनफॉर्मेशन को केवल पड़ सकती है?

I. DVD-RW
II. DVD-ROM

A) केवल I
B) केवल II
C) ना तो I ना तो II
D) I तथा II दोनों

B) केवल II

Q.6) कंप्यूटर की परफॉर्मेंस को कौन प्रभावित करता है?

I. RAM की मात्रा
II. स्क्रीन की साईज

A) I तथा II दोनों
B) न तो I न तो II
C) केवल I
D) केवल II

C) केवल I

Q.7) निम्नलिखित में से कौन सी.डी. का प्रारूप नहीं है?

A) VCD
B) CD-RD
C) CD-R
D) CD-RW

B) CD-RW

Q.8) एक डी.वी.डी. में लेटर लिखने के लिए आपको क्या चाहिए?

A) DVD बर्नर
B) DVD प्लेयर
C) CD बर्नर
D) CD प्लेयर

A) DVD बर्नर

Q.9) एक CD-ROM डिस्क को …………?

A) फ्लॉपी की तुलना में कम डाटा संचित करता है
B) कई बार लिखी जा सकती है
C) मिटाकर फिर से नहीं लिखा जा सकता
D) इनमें से कोई नहीं

C) मिटाकर फिर से नहीं लिखा जा सकता

Q.10) निम्नलिखित में से किस मीडिया पर उपयोगकर्ता डेटा स्टोर कर सकता है और उन्हें एक से अधिक बार उपयोग कर सकता हैं?

A) सी.डी.- आर डिस्क
B) सी.डी.- आर डब्ल्यू डिस्क
C) जीप डिक्स
D) ऑप्टिकल डिस्क

B) सी.डी.- आर डब्ल्यू डिस्क

Q.11) CD-ROM की क्षमता सामान्यतया क्या होती है?

A) 700 MB
B) 400 MB
C) 4 GB
D) 16 GB

A) 700 MB

Q.12) 1 PB निम्नलिखित में से किसके समान है?

A) 1024 TB
B) 1000 TB
C) 1000 GB
D) 1024 GB

A) 1024 TB

Q.13) निम्नलिखित में से कौन-सी एक अस्थायी मेमोरी है?

A) हार्ड डिस्क ड्राइव
B) रैम
C) रोम
D) सॉलिड स्टेट ड्राइव

B) रैम

Q.14) CD एक उदाहरण है?

A) सॉलि़ड स्टेट स्टोरेज डिवाइस
B) ऑप्टिकल डिस्क
C) हार्ड डिस्क
D) इनपुट डिवाइस

B) ऑप्टिकल डिस्क

Q.15) निम्नलिखित में से कौन-सा रिमूवेबल मीडिया है?

I. CD
II. DVD
III. Floppy Disk

A) I,II तथा III
B) I तथा II
C) II तथा III
D) I तथा II

A) I,II तथा III

Q.16) प्रिंटर के मुक्त होने पर कौन बड़े प्रिंट कार्य स्थायी रूप से संग्रहित करता है और उन्हें जारी रखता है?

A) बफर (Buffer)
B) रोम (ROM)
C) रैम (RAM)
D) स्टोरेज (Storage)

A) बफर (Buffer)

Q.17) DVD निम्न में से किसका उदाहरण है?

A) हार्ड डिस्क
B) SSD
C) आउटपुट डिवाइस
D) ऑप्टिकल डिस्क

D) ऑप्टिकल डिस्क

Q.18) डिस्क का नवीनतम प्रारूप क्या है जो अभी मौजूद है?

A) Blue-Ray
B) DVD
C) HD DVD
D) CD

A) Blue-Ray

Q.19) सी.डी. तथा डी.वी.डी. किस प्रकार के डिवाइस है?

A) इनपुट
B) प्वाइंटिंग
C) स्टोरेज
D) आउटपुट

C) स्टोरेज

Q.20) ऑडियो तथा वीडियो फाईल्स को ……… में कम्प्रेस किया जाता है तथा संग्रहित किया जाता है?

I. USB
II. CD

A) केवल I
B) I तथा II दोनों
C) केवल II
D) ना तो I ना II

B) I तथा II दोनों

Q.21) निम्नलिखित में से किस प्रकार की CD में इंफॉर्मेशन को मिटाया जा सकता है तथा दोबारा लिखा जा सकता है?

A) CD-DA
B) CD-R
C) CD- RW
D) CD-ROM

C) CD- RW

Q.22) निम्नलिखित में से किसमें सबसे ज्यादा संचय क्षमता है?

A) DVD
B) हार्ड डिस्क
C) फ्लॉपी डिस्क
D) CD

B) हार्ड डिस्क

Q.23) निम्नलिखित में से कौन-सी डिस्क केवल एक बार रिकॉर्ड की जा सकती है?

A) DVD-RAM
B) CD-RAM
C) CD-R
D) BD-RE

C) CD-R

Q.24) निम्नलिखित में से कौन-सी एक सीडी का उपयोग करने का फायदा नहीं है?

A) यह पोटेबल है
B) इसे रिकॉर्ड करने के लिए एक बर्निंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है
C) यह सूचना तक सीधी पहुंच की अनुमति देता है
D) यह सस्ती है

B) इसे रिकॉर्ड करने के लिए एक बर्निंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है

Q.25) MB का पूर्ण रूप क्या है?

A) मेगा बिट
B) मेटा बाइट्स
C) मेगा बाइट्स
D) मैको बिट

C) मेगा बाइट्स

Q.26) कंपैक्ट डिस्क में किस तकनीक का उपयोग किया जाता है?

A) लेजर
B) मैकेनिकल
C) इलेक्ट्रोमैग्नेटिक
D) इलेक्ट्रिकल

A) लेजर

Q.27) किस डिवाइस के लिए MPEG-1 डिजाइन किया गया था?

A) Floppy
B) DVD
C) CD
D) USB

C) CD

Q.28) DVD-ROM का मानक आकार क्या है?

A) 15 GB
B) 9.4 GB
C) 4.7 GB
D) 57 GB

C) 4.7 GB

Q.29) निम्नलिखित में से कौन-सा एक सी.पी.यू. रजिस्टर नहीं है?

A) प्रोग्राम काउंटर
B) एक्यूमुलेटर
C) डाटा बस
D) इंस्ट्रक्शन रजिस्टर

C) डाटा बस

Q.30) निम्नलिखित में से कौन-सा गलत है?

I. DVD डाटा कंप्रेशन तकनीक का उपयोग करता है
II. DVD कई बार रीड (read) किया जा सकता है, लेकिन केवल एक बार ही राइट (write) किया जा सकता है

A) केवल I
B) केवल II
C) I तथा II दोनों
D) ना तो I और ना ही II

D) ना तो I और ना ही II

Q.31) डिस्क संरचना के बारे में क्या सही है?

A) ट्रैक – सिलिंडर – सेक्टर
B) सिलिंडर – सेक्टर – ट्रैक
C) सिलिंडर – ट्रैक – सेक्टर
D) ट्रैक – सेक्टर – सिलिंडर

C) सिलिंडर – ट्रैक – सेक्टर

Q.32) 1 TB बराबर होता है?

A) 103 GB
B) 109 KB
C) 106 MB
D) उपरोक्त सभी

D) उपरोक्त सभी

Q.33) DVD टेक्नोलॉजी का उपयोग डिजिटल डाटा को स्टोर करने के लिए किया जाता है, DVD एक संक्षिप्त रूप है?

A) डिजिटल वैक्यूम डिस्क
B) डिजिटल वेक्टर डिस्क
C) डिजिटल वर्सटाइल डिस्क
D) डिजिटल विजुअलाइजेशन डिस्क

D) डिजिटल विजुअलाइजेशन डिस्क

Q.34) इनमें से कौन ऑप्टिकल डिस्क का प्रकार नहीं है?

A) WORM
B) DVD
C) CD
D) Winchester

D) Winchester

Q.35) Magnetic storage device का उदाहरण है?

A) CD-ROM Drive
B) Flash memory drive
C) Hard disk drive
D) Optical drive

C) Hard disk drive

You are currently viewing Computer Memory MCQ in hindi | कंप्यूटर मेमोरी महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply