कंप्यूटर का विकास से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी | Computer ka Vikas MCQ

Spread the love

कंप्यूटर का विकास से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी , Computer ka Vikas , Computer ka Vikas MCQ कंप्यूटर का विकास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्न आज सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam आदि। यदि आपको पढ़ा हुआ लम्बे समय तक याद रखना है तो आपको हमेशा प्रश्न-उत्तर की प्रैक्टिस करनी चाहिए। अतः अपने कंप्यूटर समान्य ज्ञान को बढ़ाने के लिए इन प्रश्नों को जरूर पढ़े।

Computer ka Vikas MCQ

Q. 1) एनालिटिकल इंजन का आविष्कार किसने किया?

A) ब्लेज पास्कल
B) जार्ज बूले
C) चार्ल्स बैबेज
D) हरमन होलेरिथ

(C) चार्ल्स बैबेज

Q. 2) प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर का मुख्य घटक क्या था?

A) ट्रांजिस्टर
B) वेक्यूम ट्यूब और वाल्व
C) एकीकृत सर्किट
D) वीएलएसआई

B) वेक्यूम ट्यूब और वाल्व

Q. 3) आई.बी.एम. स्वचालित अनुक्रम नियंत्रित कैलकुलेटर को क्या कहा जाता है?

A) ENIAC
B) MARK 1
C) एनालिटिकल इंजन
D) UNIVAC 1

B) MARK 1

Q. 4) निम्न में से कौन-सा “परम सुपर कंप्यूटर श्रेणी” का सदस्य नहीं है?

A) परम क्रांति
B) परम पदम्
C) परम युवा
D) परम 8000

A) परम क्रांति

Q. 5) “Abacus” ग्रीक शब्द ………… से प्राप्त किया गया है?

A) Baxa
B) Abac
C) Abax
(D) Abaca

C) Abax

Q. 6) माइक्रो प्रोसेसर कंप्यूटर के किस पीढ़ी से संबंधित है?

A) प्रथम पीढ़ी
B) द्वितीय पीढ़ी
C) तृतीय पीढ़ी
D) चतुर्थ पीढ़ी

D) चतुर्थ पीढ़ी

Q. 7) एक हाइब्रिड कंप्यूटर ……?

A) डिजिटल कंप्यूटर जैसे लगता है।
B) एनालॉग कंप्यूटर जैसे लगता है।
C) डिजिटल और एनालॉग दोनों कंप्यूटर जैसे लगते हैं।
D) उपरोक्त में से कोई नहीं।

C) डिजिटल और एनालॉग दोनों कंप्यूटर जैसे लगते हैं।

Q. 8) लेजर प्रिंटर संबंधित है?

A) करैक्टर प्रिंटर
B) पेज प्रिंट
C) लाइन प्रिंटर
D) प्लॉटर

B) पेज प्रिंट

Q. 9) सुपर कंप्यूटर की गति मापते हैं?

A) FLOPS
B) DLOPS
C) BYTE
D) BITS

A) FLOPS

Q. 10) किस जनरेशन में मल्टीप्रोग्रामिंग शुरू किया गया ?

A) प्रथम जनरेशन
B) द्वितीय जनरेशन
C) तृतीय जनरेशन
D) चतुर्थ जेनरेशन

C) तृतीय जनरेशन

Q. 11) प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर था?

A) एडवेक
B) एनिएक
C) एटेनसॉफ-बेरी
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

B) एनिएक

Q. 12) निम्नलिखित में से कौन-सा प्रारंभिक विकसित कंप्यूटर का नाम नहीं है?

A) MARK 1
B) ENIAC
C) UNIVAC 1
D) ADA 1

D) ADA 1

Q. 13) विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का निर्माण किया गया?

A) आई. बी. एम.
B) एस. सी. एल.
C) सी. आर. सी.
D) सी-डैक

C) सी. आर. सी.

Q. 14) निम्नलिखित में से कौन-सी “भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र” द्वारा विकसित सुपर कंप्यूटर है?

A) परम पदम
B) फ्लोसाल्वर
C) चिप्स
D) अनुपम

D) अनुपम

Q. 15) आईबीएम (IBM) का पूरा नाम है?

A) इंडियन बिजनेस मशीन
B) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन
C) इंटेलियन बिजनेस मशीन
D) इंटीग्रल बिजनेस मशीन

B) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन [International Business Machine]

Q. 16) माइक्रो प्रोसेसर का आविष्कार किया था?

A) आई. बी. एम. ने
B) एप्पल ने
C) इंटेल ने
D) एच. सी. एल. ने

C) इंटेल ने

Q. 17) विश्व का प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर है?

A) एनिएक
B) यूनीवैक
C) मार्क-1
D) इनमें से कोई नहीं

A) एनिएक

Q. 18) विश्व के प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर “एनिएक” का आविष्कार किसने किया?

A) जे.पी. एकर्ट तथा जान मुचली
B) पैथिक लोरेंस
C) चार्ल्स बैबेज
D) इनमें से कोई नहीं

A) जे.पी. एकर्ट तथा जान मुचली

Q. 19) “ट्रांजिस्टर” किस पीढ़ी के कंप्यूटर में उपयोग किए गए थे?

A) प्रथम पीढ़ी
B) द्वितीय पीढ़ी
C) तृतीय पीढ़ी
D) चतुर्थ पीढ़ी

B) द्वितीय पीढ़ी

Q. 20) चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर द्वारा कौन-सी टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई थी?

A) ट्रांजिस्टर
B) वैक्यूम ट्यूब
C) कैथोड रे ट्यूब
D) बहुत बड़े पैमाने पर इंटीग्रेटिड सर्किट

D) बहुत बड़े पैमाने पर इंटीग्रेटिड सर्किट

Q. 21) निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का पहला सुपर कंप्यूटर है?

A) परम युवा-2
B) आदित्य
C) परम 8000
D) इनमें से कोई नहीं

C) परम 8000

Q. 22) कंप्यूटर की कौन सी पीढ़ी “इंटीग्रेटिड सर्किट” पर आधारित थी?

A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ

C) तृतीय

Q. 23) आई.बी.एम. ने घर और कार्यालय उपयोग के लिए व्यक्तिगत कंप्यूटर किस वर्ष पेश किया?

A) 1975
B) 1986
C) 1981
D) 1985

C) 1981

Q. 24) निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर की पहली पीढ़ी का उदाहरण नहीं है?

A) UNIVAC
B) ENIAC
C) EDVAC
D) IBM 360

D) IBM 360

Q. 25) “वेक्यूम ट्यूब” का उपयोग किस पीढ़ी के कंप्यूटर ने किया था?

A) प्रथम पीढ़ी B) द्वितीय पीढ़ी C) तृतीय पीढ़ी D) चतुर्थी पीढ़ी

A) प्रथम पीढ़ी

Q. 26) निम्नलिखित में से कौन-से वर्ष में “मिनी कंप्यूटर” जारी किया गया था?

A) 1950
B) 1980
C) 1990
D) 1960

D) 1960 (डिजिटल इक्विपमेंट कॉरपोरेशन द्वारा)

Q. 27) निम्नलिखित में से कौन एक सुपर कंप्यूटर नहीं है?

A) Raman
B) Tianche-2A
C) Sierra
D) Frontera

A) Raman

Q. 28) लैपटॉप का निर्माण किसके द्वारा किया गया ?

A) एडम आसबर्न
B) हावर्ड आइकेन
C) हर्मन होलेरिथ
D) जान वान न्यूमैन

A) एडम आसबर्न

Q. 29) “डिफरेंस इंजन” का आविष्कार किसने किया ?

A) एडम आसबर्न
B) चार्ल्स बैबेज
C) हर्मन होलेरिथ
D) जान वान न्यूमैन

B) चार्ल्स बैबेज

Q. 30) LSI एवं VLSI का उपयोग किस पीढ़ी में किया गया ?

A) प्रथम पीढ़ी
B) द्वितीय पीढ़ी
C) तृतीय पीढ़ी
D) चतुर्थी पीढ़ी

D) चतुर्थी पीढ़ी

इन्हें भी पढ़ें:-

Q : विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया ?

Ans : विश्व के प्रथम सुपर कंप्यूटर “क्रे-1” (Cray- 1) के निर्माण का श्रेय अमेरिका के “सी. आर. सी.” को है।

Leave a Reply