कंप्यूटर एंटीवायरस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQ)
Computer Antivirus mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। कंप्यूटर को वायरस से सुरक्षित करने के लिए हमें एंटीवायरस सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है, इसीलिए कंप्यूटर एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Computer Antivirus mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।
01. McAfee
02. Nortan
03. Quick heal
04. NP-AV
05. AVG (Anti-Virus Guard)
06. Panda
07. Kaspersky
08. Symantec
09. ESET (Essential Security against Evolving Threats)
10. Bit Defender
Computer Antivirus MCQ in hindi
Q.1) एंटीवायरस का उपयोग .............. में किया जाता है?
A) इंस्टॉल प्रोग्राम हटाने के लिए
B) फाइलें डिलीट करने के लिए
C) इनफेक्टेड फाइलें क्लीन करने के लिए
D) एक डिस्क को फ्रेग्मेंट करने के लिए
C) इनफेक्टेड फाइलें क्लीन करने के लिए
Q.2) पासवर्ड चुराने के अपराध के लिए सामान्य नाम है?
A) स्कूलिंग
B) आईडेंटिटी थेफ्ट
C) स्पूफिंग
D) हैकिंग
C) स्पूफिंग
Q.3) बाहरी आक्रमण से नेटवर्क को बचाने का तरीका .......... है?
A) फायरवॉल
B) एंटीवायरस
C) डिजिटल सिगनेचर
D) फॉर्मेटिंग
A) फायरवॉल
Q.4) अवांछित मैसेज भेजने के लिए मैसेज सिस्टम का दुरुपयोग होता है?
A) Phishing
B) Spam
C) Worm
D) Malware
B) Spam
Q.5) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर किस प्रकार का सॉफ्टवेयर है?
A) सिस्टम सॉफ्टवेयर
B) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
C) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
D) ऑपरेटिंग सिस्टम्स
B) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर
Q.6) एंटीवायरस प्रोग्राम का एक नुकसान है?
A) कंप्यूटर को नुकसान करते हैं
B) उन वायरस को खोज सकता है जिसके लिए प्रोग्राम लिखा गया है
C) कुछ - कुछ समय वायरस जैसे व्यवहार करते हैं
D) बहुत महंगा है
B) उन वायरस को खोज सकता है जिसके लिए प्रोग्राम लिखा गया है
Q.7) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर कौन सा नहीं है?
A) Panda
B) Norton
C) McAfee
D) इनमें से कोई नहीं
D) इनमें से कोई नहीं
Q.8) सॉफ्टवेयर जो नुकसानदायक / विनाश करने वाले प्रोग्राम को ढूंढता है, हटाता है एवं इससे बचाता है कहलाता ............... है?
A) डिटेक्टर
B) वायरस
C) रिमूवर
D) एंटीवायरस
D) एंटीवायरस
Q.9) दूसरे यूजर द्वारा अपनी गलत पहचान देकर एक कंप्यूटर यूजर की गुप्त इंफॉर्मेशन प्राप्त करना कहलाता है?
A) स्पूफिंग
B) फिशिंग
C) स्पैमिंग
D) बगिंग
B) फिशिंग
Q.10) फायरवॉल क्या है?
A) ऑपरेटिंग सिस्टम
B) नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्टम
C) कंप्यूटर वायरस
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B) नेटवर्क सिक्युरिटी सिस्टम
Q.11) यह एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?
A) Kaspersky
B) AVG
C) Doomsday
D) Norton
C) Doomsday
Q.12) एंटीवायरस प्रोग्राम के संदर्भ में सही नहीं है?
A) McFee
B) AVG
C) Kaspersky
D) AV
A) McFee
[McAfee होता है ना की McFee]
Q.13) यह एंटीवायरस सॉफ्टवेयर नहीं है?
A) क्विक हील
B) कैस्पेरस्के
C) नॉर्टन
D) पाइथन
D) पाइथन
[पाइथन एक सामान्य कार्यों के लिए उपयुक्त, उच्च स्तरीय प्रोग्रामिंग भाषा (General Purpose and High Level Programming language), इन्टरैक्टिव, ऑब्जेक्ट ओरिएन्टेड, स्क्रिप्टिंग भाषा है। इस भाषा को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि इसमें लिखे गए कोड आसानी से पढ़े और समझे जा सकें।]
Q.14) कंप्यूटर एंटीवायरस का उदाहरण है?
A) नॉर्टन
B) मैकफी
C) डॉ. स्नोमैन टूलकिट
D) उपरोक्त सभी
D) उपरोक्त सभी
Q.15) कंप्यूटर एंटीवायरस का दूसरा नाम ........... है?
A) वॉर्म
B) वैक्सिन
C) ट्रोजन हॉर्स
D) स्पैम
B) वैक्सिन
Q.16) निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीवायरस नि:शुल्क है?
A) पांडा
B) एवीजी
C) मैकीपर
D) नॉर्टन
B) एवीजी
Q.17) निम्नलिखित में से कौन-सा एक एंटीवायरस सॉफ्टवेयर है?
A) नॉर्टन
B) कैस्पेरस्के
C) अवास्टा
D) उपरोक्त सभी
D) उपरोक्त सभी
Q.18) एंटीवायरस निम्नलिखित में से किसको साफ करने में मदद करता है?
I. वायरस
II. वॉर्मस
III. पंखा
A) I तथा II
B) I तथा III
C) II तथा III
D) केवल I
A) I तथा II
Q.19) निम्नलिखित में से कौन-सा एंटीवायरस का उदाहरण नहीं है?
A) बेयर
B) मैकफ्री
C) पांडा
D) नॉर्टन
A) बेयर
Q.20) निम्न में से क्या कंप्यूटर के लिए नुकसानदायक है?
A) एंटीवायरस
B) वायरस
C) फ्रीवेयर
D) शेयरवेयर
B) वायरस
इन्हें भी पढ़ें :-