Q.1. कम्प्यूटर वायरस…………..वायरस का एक उदाहरण है?
(A) पॉलीमार्फिक
(B) मल्टीपरटाइ
(C) मेक्रो
(D) बूट सेक्टर
(A) पॉलीमार्फिक
Q.2. एक सी. डी. आर. को ……………. के रूप में भी जाना जाता है?
(A) WORM
(B) WORO
(C) WORD
(D) WMRO
(A) WORM
Q.3. एक स्प्रेडशीड में डाटा किस तरह व्यवस्थित होता है?
(A) लाईन्स तथा स्पेसेस में
(B) लेयर्स तथा प्लेन्स में
(C) हाइट तथा विड्थ में
(D) रो तथा कालम में
(D) रो तथा कालम में
Q.4. यह एक मालवेयर कम्प्यूटर प्रोग्राम है जो स्वयं की प्रतियाँ बनाता है?
(A) माइडूम (Mydoom)
(B) वर्म (Worm)
(C) वायरस (Virus)
(D) ट्रोजन हार्स (Trojan Horse)
(B) वर्म (Worm)
Q.5. एक CD की भण्डारण क्षमता को मापा जाता है?
(A) किलोबाइट में
(B) मेगाबाइट में
(C) गीगाबाइट में
(D) टेराबाइट में
(B) मेगाबाइट में
Q.6. कम्प्यूटर का टास्क मैनेजर की (Key) को किस काम्बिनेशन से खोला जा सकता है?
(A) अल्ट-कंट्रोल-डेल
(B) अल्ट+कंट्रोल+F5
(C) अल्ट-कंट्रोल+F10
(D) अल्ट+ F9
(A) अल्ट-कंट्रोल-डेल
Q.7. प्रिंटर की गति को नापने के लिए किस यूनिट का उपयोग किया जाता है?
(A) सीपीएस (CPS)
(B) एलपीएम (LPM)
(C) पीपीएम (PPM)
(D) इनमे से सभी
(D) इनमे से सभी
Q.8. गूगल की डिजिटल पेमेन्ट सिस्टम को कहते हैं?
(A) गूगल वालेट
(B) गूगल पेमेंट
(C) गूगल मनी
(D) गूगल कैश
(A) गूगल वालेट
Note:- वर्तमान में इसे गूगल-पे के नाम से जाना जाता है।
Q.9. निम्नलिखित में से कौन सा सर्च इंजिन विशेषकर वैज्ञानिक सूचना के लिए है?
(A) गूगल
(B) साइरस
(C) याहू
(D) अल्टाविस्टा
(B) साइरस
Q.10. कम्प्यूटर माउस किस प्रकार का डिवाइस है?
(A) स्टोरेज
B) इनपुट
(C) आऊटपुट
(D) इनपुट और आऊटपुट दोनों
B) इनपुट
Q.11. …………….मल्टीमीडिया एप्लीकेशन/साफ्टवेयर नहीं है?
(A) पॉवरप्वाइन्ट
(B) पेजमेकर
(C) फ्लैश
(D) कम्प्यूटर गेम्स
(B) पेजमेकर
Q.12. वेबसाइटस जो कि कंटेन्ट को edit/ modify/ create/ delete करने की अनुमति देती है …………….कहलाती है?
(A) विकिस
(B) ब्लॉग्स
(C) होमपेजेस
(D) वेबसर्वर
आयोग द्वारा विलोपित
Q.13. हाइ डेन्सिटी डबल साइडेड फ्लापी डिस्क निम्नलिखित डाटा स्टोर कर सकती है ?
(A) 1.40 एम.बी.
(B) 1.44 जी.बी.
(C) 1.40 जी.बी.
(D) 1.44 एम.बी.
(D) 1.44 एम.बी.
Q.14. ……………के उपयोग से डेटा एक बार से अधिक नहीं लिखा जा सकता है?
(A) सी.डी.आर.डब्ल्यू.
(B) सी.डी.आर.
(C) डी.वी.डी. आर.डब्ल्यू.
(D) फ्लैश ड्राइव
(B) सी.डी.आर.
Q.15. डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर है?
(A) यूनिडाइरेक्शनल
(B) बाइ-डाइरेक्शनल
(C) सिक्विशियल
(D) रेंडोम
आयोग द्वारा विलोपित
Q.16. माइकोसाफ्ट का सर्च इंजन है?
(A) बिंग (Bing)
(B) अल्टाविस्टा (Altavista)
(C) गूगल (googel)
(D) इनमें से कोई नहीं
(A) बिंग (Bing)
Q.17. विंडोज और डॉस आपरेटिंग सिस्टम के बीच मुख्य अंतर की योग्यता है?
(A) मल्टीटास्क
(B) स्पीड अप
(C) रन ए प्रोग्राम
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
(A) मल्टीटास्क
Q.18. निम्नलिखित में से कौन सा वैद्य आई.पी.एड्रेस है?
(A) 984.12.787.76
(B) 192.168.321.10
(C) 1.888.234.3456
(D) 192.168.56.115
(D) 192.168.56.115
Q.19. इनमें से कौन से कुछ ऐसे क्षेत्र हैं, जहाँ कम्प्यूटर महत्वपूर्ण रोल अदा करता है?
(A) शिक्षा
(B) विज्ञान
(C) स्वास्थ्य
(D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
Q.20. निम्न में से कौन सा आपरेटिंग सिस्टम नहीं है?
(A) यूनिक्स
(B) विंडोज
(C) एप्पल
(D) लाइनक्स
(C) एप्पल
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित
Q.
आयोग द्वारा विलोपित