छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर (MCQ)
CG Current Affairs MCQ in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। साथ ही कंप्यूटर में कोई भी काम करने के लिए हमें सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है इसीलिए कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से CG Current Affairs MCQ in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।
Table Of Content :-
- छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स सितंबर 2022 (MCQ)
- छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स अगस्त 2022 (MCQ)
- छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स जुलाई 2022 (MCQ)
छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स सितंबर 2022 (MCQ)
इन्हें भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स 2022 (तथ्य आधारित)
छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स अगस्त 2022 (MCQ)
Q.1) मुख्यमंत्री भूपेष बघेल द्वारा “बस्तर टाइगर” नामक किताब का विमोचन किया गया, यह किसकी जीवनी पर आधारित है?
A) महेंद्र कर्मा
B) हनुमान सिंह
C) गेंद सिंह
D) गोपाल राव
A) महेंद्र कर्मा
Q.2) छत्तीसगढ़ में कितने पत्रकारों को श्रमवीर सम्मान से सम्मानित किया गया है?
A) 60
B) 61
C) 62
D) 63
B) 61
• “ऑपरेशन राहुल” का रिपोर्टिंग करने के लिये
Q.3) छत्तीसगढ़ के नये नेता प्रतिपक्ष किन्हें बनाया गया है?
A) धरमलाल कौशिक
B) नारायण चंदेल
C) रमेश बैश
D) सर्जियस मिंझ
B) नारायण चंदेल
Q.4) छत्तीसगढ़ के किस जिले में एयर कार्गो हब का निर्माण किया जाएगा?
A) सरगुजा
B) राजनांदगांव
C) रायपुर
D) जगदलपुर
C) रायपुर
Q.5) छत्तीसगढ़ राज्य में कृष्ण कुंज योजना की शुरुवात की गयी है?
A) कृष्ण जन्माष्टमी
B) हरेली पर्व
C) सावन पर्व
D) इनमें से कोई नहीं
A) कृष्ण जन्माष्टमी
Q.6) छत्तीसगढ़ से किस व्यक्ति को 22 वाँ वसुंधरा सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है?
A) लीलाधर मंडलोई
B) देवदास मुखर्जी
C) प्रमोद कुमार शुक्ला
D) मदन सिंह चौहान
A) लीलाधर मंडलोई
Q.7) छत्तीसगढ़ के किस पर्वतारोही ने अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट एलब्रुस पर तिरंगा फहराया है?
A) अंकिता लांबा
B) पवन दीवान
C) अंकिता गुप्ता
D) निशा सिंह
C) अंकिता गुप्ता
Q.8) छत्तीसगढ़ के किस जिले में पुलिस द्वारा फिट काप फिट सिटी अभियान चलाया गया है?
A) जशपुर
B) सरगुजा
C) बालोद
D) मुंगेली
B) सरगुजा
Q.9) छत्तीसगढ़ राज्य में कितने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कॉलेज खोले जाएंगे?
A) 20
B) 15
C) 10
D) 5
C) 10
Q.10) छत्तीसगढ़ के किस व्यक्ति को अंतर्राष्ट्रीय प्रेसिडेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है?
A) तिलोक चंद्र
B) आलोक चंद्र
C) रेणुका साहू
D) अनूप चंद्र
A) तिलोक चंद्र
Q.11) छत्तीसगढ़ के निम्न स्थान में से किस का नाम परिवर्तन किया गया है?
A) सोनाखान
B) गिरौदपुरी
C) चंद्रखुरी
D) इनमें से सभी
D) इनमें से सभी
• सोनाखान-वीर नारायण सिंह,
• गिरौदपुरी-गुरु घासीदास धाम,
• चंद्रखुरी-माता कौशल्या धाम,
A)
B)
C)
D)
B) हरेली
Q.)
A)
B)
C)
D)
इन्हें भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ करंट अफेयर्स जुलाई 2022 (तथ्य आधारित)
छत्तीसगढ़ करेंट अफेयर्स जुलाई 2022 (MCQ)
Q.1) छत्तीसगढ़ में गोमूत्र खरीदने की शुरुआत कौन से पर्व से की गई है?
A) भोजली
B) हरेली
C) कमरछट
D) इनमें से कोई नहीं
B) हरेली
Q.2) मोर आखर और स्पोर्ट्स फॉर डेवलपमेंट नवाचार कार्यक्रम कौन से जिले से शुरू किया गया है?
A) दुर्ग
B) गौरेला- पेंड्रा- मरवाही
C) कोरिया
D) राजनंदगांव
B) गौरेला- पेंड्रा- मरवाही
Q.3) इज ऑफ डूइंग बिजनेस में छत्तीसगढ़ राज्य को देश भर में कौनसा स्थान मिला?
A) पहला
B) दूसरा
C) छठवां
D) आठवां
B) दूसरा
Q.4) छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी किन्हें नियुक्त किया गया है?
A) पी. दयानंद
B) राजेश चौहान
C) कपिल देव पाण्डेय
D) इनमें से कोई नहीं
A) पी. दयानंद
Q.5) हाल ही में इस राज्य के किस मंत्री ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास के पद से इस्तीफा दे दिया है?
A) गुरु रूद्र कुमार
B) रविन्द्र चौबे
C) टीएस सिंहदेव
D) मोहम्मद अकबर
C) टीएस सिंहदेव
Q.6) सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सिविल सर्विसेज महिला हॉकी टीम ने कौन सा स्थान हासिल किया है?
A) प्रथम
B) द्वितीय
C) तृतीय
D) चतुर्थ
C) तृतीय
Q.7) छत्तीसगढ़ पेसा (PESA) नियम बनाने वाला देश का कौन से क्रम का राज्य बन गया है?
A) पांचवां
B) आठवां
C) छठवाँ
D) सातवां
D) सातवां
Q.8) राज्य में ग्रामीण उद्योग विभाग कहां बनाया जा रहा है?
A) रायपुर
B) बेमेतरा
C) जगदलपुर
D) राजनांदगांव
C) जगदलपुर
Q.9) छत्तीसगढ़ के किस जिले में पहली बार इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 होने जा रहा है?
A) बिलासपुर
B) रायपुर
C) दुर्ग
D) राजनांदगांव
B) रायपुर
Q.10) छ. ग. राज्य सरकार द्वारा स्कूलों में कौन से दिन को “बैगलेस डे” घोषित किया है?
A) गुरुवार
B) शुक्रवार
C) शनिवार
D) बुधवार
C) शनिवार
Q.11) “मुख्यमंत्री महतारी न्याय रथ” योजना का उद्देश्य क्या है?
A) गरीब महिलाओं को भोजन उपलब्ध कराना
B) गर्भवती महिलाओं को अनाज वितरित करना
C) महिलाओं को संवैधानिक अधिकार दिलाना
D) इनमें से कोई नहीं
C) महिलाओं को संवैधानिक अधिकार दिलाना
Q.12) हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के किन दो जिलों में अनाज से एथेनाल बनाने की स्वीकृति प्रदान की है?
A) कवर्धा – राजनांदगांव
B) बेमेतरा – सरगुजा
C) महासमुंद – बलौदाबाजार
D) इनमें से कोई नहीं
B) बेमेतरा – सरगुजा
Q.13) छत्तीसगढ़ के संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने ऐतिहासिक स्मारकों के संरक्षण हेतु किन स्थानों को चयनित कर प्रस्ताव तैयार किया है?
A) महेशपुर
B) डमरू व तर्री घाट
C) मदकू द्वीप
D) उपरोक्त सभी
D) उपरोक्त सभी