CG Ancient History MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ प्राचीन इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

CG Ancient History mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG  Vyapam. इसीलिए छत्तीसगढ़ प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से CG Ancient History mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table Of Content :-

CG Ancient History MCQ in hindi

छत्तीसगढ़ में पाषाण काल से संबंधित MCQ

Q.1) रायगढ़ जिले का सिंघनपुर प्रसिद्ध है?

A) शैल चित्र के लिए
B) काष्ठ शिल्प के लिए
C) मूर्ति कला के लिए
D) कत्थक नृत्य के लिए

A) शैल चित्र के लिए

Note:- रायगढ़ जिले की सिंघनपुर गुफा छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम गुफा मानी जाती है जो गेरूंवे रंग से चित्रित शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है।

[CGPSC-2019 (ADS-Exam)]

Q.2) ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थल ओंगना एवं भैंसगढ़ी किस जिले में स्थित है?

A) रायगढ़
B) जशपुर
C) बस्तर
D) जांजगीर-चांपा

A) रायगढ़

Q.3) छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलाचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

A) जे.आर. कांबले एवं रमेंद्रनाथ मिश्र
B) भगवान सिंह बघेल एवं रमेंद्रनाथ मिश्र
C) भगवान सिंह बघेल एवं अरुण कुमार शर्मा
D) अरुण कुमार शर्मा एवं विष्णु श्रीधर वाकणकर

B) भगवान सिंह बघेल एवं रमेंद्रनाथ मिश्र

Q.4) छत्तीसगढ़ में महापाषाणयुगीन सभ्यता के अवशेष कहां मिलते हैं?

A) तालागांव
B) मल्हार
C) तुम्मान
D) शिवरीनारायण

B) मल्हार

Q.5) छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थानों से पाषाण युग के औजार के साक्ष्य से प्राप्त हुए हैं?

A) धनपुर, जिला- बिलासपुर
B) अर्जुनी, जिला- दुर्ग
C) सिंघनपुर, जिला- रायगढ़
D) कबरा पहाड़, जिला- रायगढ़

D) कबरा पहाड़, जिला-रायगढ़

Note:- कबरा पहाड़, जिला-रायगढ़ से अर्धचंद्राकार फलक वाले उपकरण प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक शैलचित्रों की प्राप्ति भी यहीं से हुई है।

Q.6) चंवरढाल पहाड़ी पर स्थित शैलचित्र का स्थान कौन सा है?

A) कबरा पहाड़
B) बसनाझर
C) सिंघनपुर
D) टेरम

C) सिंघनपुर

Q.7) चितवाडोंगरी गुफाएं किस जिले में स्थित है?

A) कांकेर
B) गरियाबंद
C) राजनांदगांव
D) कबीरधाम

C) राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में रामायण काल से संबंधित MCQ

Q.1) छत्तीसगढ़ में तुरतुरिया आश्रम किस ऋषि से संबंधित है?

A) अगस्त्य
B) लोमस
C) वाल्मीकि
D) वशिष्ठ

C) वाल्मीकि

Note:- रामायण कालीन स्थल तुरतुरिया वाल्मीकि आश्रम से संबंधित है, जहां भगवान राम के पुत्र लव-कुश का जन्म हुआ था।

[CGPSC-2020 (SEE-Exam)]

Q. 2) महाकाव्य रामायण में बस्तर का उल्लेख किस क्षेत्र के नाम से किया गया है?

A) सुंदरवन
B) दंडकारण्य
C) किष्किंधा
D) चित्रकूट

B) दंडकारण्य

[CSPHCL-2019]

Q.3) अब छत्तीसगढ़ कहे जाने वाले प्रदेश का प्राचीन नाम है?

A) कॉलिंग
B) चेरलम
C) उज्जैनी
D) वारंगल
E) दक्षिण कोशल

E) दक्षिण कोशल

Note:-

दक्षिण कोशल- महानदी बेसिन, दंडकारण्य- बस्तर क्षेत्र

Q.4) छत्तीसगढ़ में बोली जाने वाली भाषा छत्तीसगढ़ी का प्राचीन नाम क्या है?

A) रक्षाहुन
B) दक्षिण कोसली
C) केंद्री
D) उत्ती या लारिया

B) दक्षिण कोसली

[CSPHCL-2019]

छत्तीसगढ़ में महाभारत काल से संबंधित MCQ

Q.1) महाभारत के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के किस ऐतिहासिक स्थल का नाम “रत्नावलीपुरी” था?

A) सिंघनपुर
B) नारायणपुर
C) सिरपुर
D) रतनपुर

D) रतनपुर

Q.2) छत्तीसगढ़ में ऋषभ तीर्थ की जानकारी के साहित्यिक स्रोत क्या है?

A) रघुवंश
B) महाभारत
C) आदि पुराण
D) अर्थशास्त्र

B) महाभारत

Note:- ऋषभ तीर्थ गुंजी / दमाऊदरहा (जांजगीर-चांपा) में स्थित है।

Q.3) प्राचीन जनश्रुति के अनुसार राजा मोरध्वज का संबंध छत्तीसगढ़ के निम्न स्थानों से जोड़ा जाता है?

1) आरंग
2) खल्लारी
3) रतनपुर
4) रायपुर

सही उत्तर चुनिए:-

A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1 और 3
D) 2 और 4

C) 1 और 3

छत्तीसगढ़ में बौद्ध काल से संबंधित MCQ

Q.1) आनंदप्रभुकुटी विहार में स्थापित मुख्य प्रतिमा किसकी है?

A) विष्णु
B) शिवलिंग
C) आदिनाथ
D) बुद्ध

D) बुद्ध

Q.2) किस ग्रंथ से जानकारी मिलती है कि गौतम बुद्ध कुछ समय के लिए सिरपुर आए थे?

A) अवदान शतक
B) अगुत्तर निकाय
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

A) अवदान शतक

Q.3) भोंगापाल बौद्ध विहार किस जिले में स्थित है?

A) बस्तर
B) दंतेवाड़ा
C) बीजापुर
D) कोंडागांव

D) कोंडागांव

छत्तीसगढ़ में महाजनपद काल से संबंधित MCQ

Q.1) छत्तीसगढ़ किस महाजनपद के अंतर्गत सम्मिलित था?

A) काशी
B) वत्स
C) अवन्ति
D) चेदि

D) चेदि

Note:- चेदि महाजनपद 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी शुक्तिमति थी इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ क्षेत्र भी सम्मिलित था। कई इतिहासकार छत्तीसगढ़ को चेदिसगढ़ का अपभ्रंश मानते हैं।

छत्तीसगढ़ में मौर्य काल से संबंधित MCQ

Q.1) सुतनुका नामक देवदासी का उल्लेख किस शिलालेख में हुआ है?

A) सीता बेंगरा
B) जोगीमारा
C) किरारी
D) कुंजी

B) जोगीमारा

Note:- जोगीमारा शिलालेख सरगुजा जिले में स्थित है, जहां देवदत्त नामक नर्तक एवं सुतनुका नामक नर्तकी के प्रेमगाथा का वर्णन मिलता है

[CGPSC-2019 (AP-Exam)]

Q.2) छत्तीसगढ़ में कहां से प्राचीन थिएटर के अवशिष्ट मिले हैं?

A) रायगढ़
B) मैनपाट
C) रामगढ़
D) बैलाडीला

C) रामगढ़

Note:- छत्तीसगढ़ की सरगुजा जिले की रामगढ़ पहाड़ी में स्थित सीता बेंगरा गुफा में प्राचीनतम थिएटर के साक्ष्य मिले हैं, जो कि मौर्य काल से संबंधित है।

You are currently viewing CG Ancient History MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ प्राचीन इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply