Baudh Dharm MCQ in Hindi | बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी

Baudh Dharm mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Baudh Dharm mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी

Q.1) गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

A) 563 ईसा पूर्व
B) 558 ईसा पूर्व
C) 561 ईसा पूर्व
D) 544 ईसा पूर्व

A) 563 ईसा पूर्व

Note:- गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के निकट लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व में हुआ था, उनके पिता शुद्धोधन शाक्यगण के प्रधान थे तथा माता माया देवी कोलिय गणराज्य (कोलिय वंश) की कन्या थी। गौतम बुद्ध बचपन में सिद्धार्थ के नाम से जाने जाते थे। 29 वर्ष की अवस्था में उन्होंने गृह त्याग दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में महाभिनिष्क्रमण की संज्ञा दी गई। 483 ईसा पूर्व में कुशीनारा (मल्ल गणराज्य की प्रथम राजधानी) में 80 वर्ष की आयु में गौतम बुद्ध की मृत्यु हो गई, जिसे महापरिनिर्वाण कहा गया

Q.2) बुद्ध के जीवन की किस घटना को “महाभिनिष्क्रमण” के रूप में जाना जाता है?

A) उनका महापरिनिर्वाण
B) उनका जन्म
C) उनका गृहत्याग
D) उनका प्रबोधन

C) उनका गृहत्याग

Q.3) गौतम बुद्ध की निर्वाण पश्चात निम्नलिखित स्थानों में बौद्ध संगीतियां आयोजित की गई?

  1. राजगिरी
  2. वैशाली
  3. बोधगया
  4. पाटलिपुत्र

सही उत्तर चुनिए:-

A) 1, 2 एवं 3
B) 2, 3 एवं 4
C) 1, 2 एवं 4
D) 1, 3 एवं 4

C) 1, 2 एवं 4

Note:-राजगृह- 483 ईसा पूर्व में आजादशत्रु के शासनकाल में महाकश्यप की अध्यक्षता में “प्रथम बौद्ध संगीति” आयोजित हुई।

वैशाली- 383 इस अपूर्व में कॉल अशोक के शासनकाल में सब्बकामी की अध्यक्षता में “द्वितीय बौद्ध संगीति” आयोजित हुई

पाटलिपुत्र- 250 ईसा पूर्व अशोक के शासनकाल में मोगलीपुत्त तीस्य की अध्यक्षता में “तृतीय बौद्ध संगति” हुई।

कुंडलवन- प्रथम शताब्दी में कनिष्क के शासन काल में वसुमित्र की अध्यक्षता में “चतुर्थ बौद्ध संगीति” का आयोजन हुआ।

बोधगया- बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई (निरंजना नदी के तट पर)।

Q.4) बुद्ध के जीवन की घटनाओं से संबंधित कलात्मक धार्मिक प्रतीकों को सही सुमेलित करने वाले कूट को चुनिए:-

सूची-Iसूची-II
अ) बुद्ध का जन्म1. पदचिन्ह
ब) गृहत्याग2. वृक्ष
स) ज्ञान प्राप्ति3. घोड़ा
द) निर्वाण4. कमल

कूट:-

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-4, ब-3, स-2, द-1
C) अ-3, ब-2, स-1, द-4
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

B) अ-4, ब-3, स-2, द-1

Note:-बुद्ध के जीवन से संबंधित कुछ घटनाएं एवं प्रतीक चिन्ह: –

[बुद्ध का जन्म- कमल, बुध का गृह त्याग- घोड़ा, बुद्ध का ज्ञान प्राप्ति- पीपल या बोधि वृक्ष , बुद्ध का निर्वाण- पदचिन्ह, बुध का प्रथम प्रवचन- चक्र , बुद्ध के गर्भ में आने का प्रतीक- हाथी , बुद्ध की मृत्यु- स्तूप ]

Q.5) किस स्थान पर गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया था?

A) सारनाथ
B) पाटलिपुत्र
C) लुंबिनी
D) गया

A) सारनाथ

Note:- गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में एवं सबसे अधिक उपदेश श्रावस्ती में दिया।

Q.6) “त्रिपिटक” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

A) जैनियों से
B) बौद्धों से
C) सिखों से
D) हिंदुओं से

B) बौद्धों से

Note:- त्रिपिटक में बौद्ध धर्म की शिक्षाओं का उल्लेख किया गया है। इनमें सुत्त पिटक (महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं), विनय पिटक (बौद्ध धर्म संघ के नियम) तथा अभिधम्म पिटक (बुद्ध के वचनों की व्याख्या)

Q.7) क्षणिकवाद का प्रतिपादन किसने किया?

A) बुध
B) जैन
C) चार्वाक
D) न्याय दर्शन

A) बुध

Q.8) अनात्मवाद सिद्धांत है?

A) सांख्य का
B) वेदांत का
C) बौद्ध दर्शन का
D) जैन दर्शन का

C) बौद्ध दर्शन का

Q.9) निम्नलिखित में से किसे “एशिया के ज्योतिपुंज” के तौर पर जाना जाता है?

A) गौतम बुद्ध को
B) महात्मा गांधी को
C) महावीर स्वामी को
D) स्वामी विवेकानंद को

A) गौतम बुद्ध को

Note:- गौतम बुद्ध को एशिया के “ज्योति पुंज” के तौर पर जाना जाता है। गौतम बुद्ध के जीवन पर एडविन अर्नाल्ड ने “Light of Asia” नामक काव्य पुस्तक की रचना की थी। यह पुस्तक ललितविस्तार की विषय वस्तु पर आधारित है इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 1879 ईमेल अंदर में किया गया।

[UPPSC(Mains)2010], [UPPSC(Mains)2014]

Q.10) बुध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई?

A) गुप्त काल
B) कुषाण काल
C) मौर्य काल
D) गुप्तोत्तर काल

B) कुषाण काल

Note:- कुषाण काल में गंधार एवं मथुरा कला शैली के तहत बुद्ध एवं बोधिसत्वों की बहुसंख्यक मूर्तियों का बैठी एवं खड़ी स्थिति में निर्माण हुआ।

[UPPSC(pre)1992]

Continue ReadingBaudh Dharm MCQ in Hindi | बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी

Vaidik kal mcq in hindi | वैदिक काल प्रश्नोत्तरी

Vaidik kal mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए वैदिक काल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Vaidik kal mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

वैदिक काल प्रश्नोत्तरी

Q.1) ऋग्वेद के गायत्री मंत्र के रचयिता कौन थे?

A) विश्वामित्र
B) अंगिरस
C) वसिष्ठ
D) अगस्त्य

A) विश्वामित्र

[CGPSC(Mains)2011]

Q.2) उपनिषद निम्न नाम से जाना जाता है?

A) वेद
B) पुराण
C) वेदांत
D) उपरोक्त में से कोई नहीं

C) वेदांत

[CGVyapam(AM_Markfed)2015]

Q.3) निम्नलिखित में से कौन सा वेद आंशिक रूप से गद्य है?

A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) अथर्ववेद
D) यजुर्वेद

D) यजुर्वेद

[CGVyapam(SMS)2018],[CGPSC(ABEO)2011]

Q.4) निम्नलिखित में से किस उपनिषद में वाजपेय यज्ञ की क्रियाओं के संबंध में उल्लेख किया गया है?

A) ऐतरेय उपनिषद
B) तैत्तिरीय उपनिषद
C) छांदोग्य उपनिषद
D) वृहदारण्यक उपनिषद

D) वृहदारण्यक उपनिषद

[CGPSC(CMO)2019]

Q.5) तमसो मा ज्योतिर्गमय कथन है मूलतः?

A) उपनिषदों को का
B) महाकाव्यों का
C) पुराणों का
D) षडदर्शन का

A) उपनिषदों को का

Q.6) सबसे पुराना वेद कौन सा है?

A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

A) ऋग्वेद

Note:- भारतीय साहित्य में वेद सर्वाधिक प्राचीन है। ये चार हैं:- ऋग्वेद, सामवेद, यजुर्वेद तथा अथर्ववेद। वेदों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण ऋग्वेद है, यही सर्वाधिक प्राचीन भी माना जाता है।

[UPPSC(Pre)1995], [Uttarakhand_UDA(Pre)2010]

Q.7) ‘त्रयी’ नाम है?

A) तीन वेदों का
B) धर्म, संघ व युद्ध का
C) हिंदू धर्म के तीन देवताओं का
D) तीन मौसमों का

A) तीन वेदों का

Note:- ऋग्वेद, यजुर्वेद तथा सामवेद को “वेदत्रयी” या “त्रयी” कहा जाता है।

[UPPSC(GIC)2010]

Q.8) प्रसिद्ध गायत्री मंत्र निम्नलिखित में से किस वेद में है?

A) ऋग्वेद
B) सामवेद
C) यजुर्वेद
D) अथर्ववेद

A) ऋग्वेद

Q.9) ऋग्वैदिक काल में “निष्क” किस अंग का आभूषण था?

A) कान का
B) गला का
C) बाहु का
D) कलाई का

B) गला का

[UPPSC(Mains)2007]

Q.10) अधोलिखित में से कौन ‘गीता’ की मुख्य शिक्षा है?

A) कर्म योग
B) भक्ति योग
C) ज्ञान योग
D) निष्काम कर्मयोग

D) निष्काम कर्मयोग

[CGPSC(Pre)2017]

Continue ReadingVaidik kal mcq in hindi | वैदिक काल प्रश्नोत्तरी

Chhattisgarh Gk mcq in hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Chhattisgarh Gk mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG Vyapam आदि। इसीलिए छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Chhattisgarh Gk mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table of Contents:-

  1. छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी MCQ
  2. छत्तीसगढ़ का भूगोल प्रश्नोत्तरी MCQ
  3. छत्तीसगढ़ का नदी अपवाह तंत्र, जलप्रपात, प्रश्नोत्तरी MCQ
  4. छत्तीसगढ़ की जनजाति प्रश्नोत्तरी MCQ
  5. छत्तीसगढ़ में लोक गीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य प्रश्नोत्तरी MCQ
  6. छत्तीसगढ़ का लोक पर्व, मेला, आभूषण, व्यंजन, प्रश्नोत्तरी MCQ
  7. छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल, बस्तर का दशहरा, प्रश्नोत्तरी MCQ
  8. छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ
  9. छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ
  10. छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ
  11. छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था प्रश्नोत्तरी MCQ
  12. छत्तीसगढ़ में विविध प्रश्नोत्तरी MCQ

Chhattisgarh Gk mcq in hindi

छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी MCQ

छत्तीसगढ़ का भूगोल प्रश्नोत्तरी MCQ

  • छत्तीसगढ़ का भूगर्भिक संरचना MCQ
  • पर्वत एवं पठार MCQ
  • छत्तीसगढ़ की मिट्टियां MCQ
  • भौगोलिक स्थिति एवं विस्तार MCQ
  • छत्तीसगढ़ क जलवायु MCQ
  • छत्तीसगढ़ में कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्य पालन MCQ
  • छत्तीसगढ़ का अभ्यारण्य, राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव संरक्षण MCQ
  • छत्तीसगढ़ में वन संसाधन MCQ
  • छत्तीसगढ़ में विद्युत ऊर्जा एवं संसाधन MCQ
  • छत्तीसगढ़ में शिक्षा MCQ
  • छत्तीसगढ़ की सड़क, संचार एवं परिवहन व्यवस्था MCQ
  • छत्तीसगढ़ में औद्योगिक क्षेत्र एवं पार्क MCQ
  • छत्तीसगढ़ में उद्योग MCQ
  • छत्तीसगढ़ के खनिज अयस्क MCQ
  • छत्तीसगढ़ की जनगणना MCQ

छत्तीसगढ़ का नदी अपवाह तंत्र, जलप्रपात, प्रश्नोत्तरी MCQ

  • छत्तीसगढ़ का नदी अपवाह तंत्र MCQ
  • महानदी अपवाह तंत्र MCQ
  • गोदावरी अपवाह तंत्र MCQ
  • सोन नदी अपवाह तंत्र MCQ
  • छत्तीसगढ़ के जलप्रपात MCQ
  • बांध एवं परियोजनाएं MCQ
  • छत्तीसगढ़ में सिंचाई व्यवस्था MCQ

छत्तीसगढ़ की जनजाति प्रश्नोत्तरी MCQ

  • निवास स्थान MCQ
  • जनजाति पेय पदार्थ MCQ
  • विशेष पिछड़ी जनजातियाँ MCQ
  • जनजाति एवं उनकी उपजातियां MCQ
  • जनजाति स्थानांतरित कृषि MCQ
  • जनजाति युवा गृह MCQ
  • जनजातीय विवाह प्रकार MCQ
  • जनजातीय प्रमुख देवी-देवता MCQ
  • जनजाति नित्य MCQ
  • जनजाति लोकनाट्य MCQ
  • जनजाति त्यौहार एवं पर्व MCQ
  • जनजाति शिल्प कला MCQ
  • गोदना शिल्प MCQ
  • प्रमुख जनजातीय व्यक्तित्व MCQ

छत्तीसगढ़ में लोक गीत, लोक नृत्य एवं लोक नाट्य प्रश्नोत्तरी MCQ

  • लोकगीत MCQ
  • लोक नृत्य MCQ
  • लोक नाट्य MCQ
  • लोक गाथा MCQ
  • विविध MCQ

छत्तीसगढ़ का लोक पर्व, मेला, आभूषण, व्यंजन, प्रश्नोत्तरी MCQ

  • लोक पर्व MCQ
  • मेला एवं लोक उत्सव MCQ
  • आभूषण MCQ
  • व्यंजन (गढ़ कलेवा) MCQ

छत्तीसगढ़ का पर्यटन स्थल, बस्तर का दशहरा, प्रश्नोत्तरी MCQ

  • पर्यटन स्थल MCQ
  • बस्तर का दशहरा MCQ

Chhattisgarh Gk mcq in hindi

छत्तीसगढ़ का प्राचीन इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ

  • प्रागैतिहासिक काल MCQ
  • गुप्तकलीन इतिहास MCQ
  • नल वंश MCQ
  • राजर्षितुल्यकुल वंश MCQ
  • शरभपुरीय वंश MCQ
  • शैल वंश MCQ
  • बाढ़ वंश MCQ
  • सिरपुर के पांडु वंश MCQ
  • ओड़ीसा के सोमवंशी MCQ

छत्तीसगढ़ का मध्यकालीन इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ

  • रतनपुर के कलचुरी MCQ
  • रायपुर के कलचुरी MCQ
  • कलचुरी कालीन प्रशासनिक व्यवस्था MCQ
  • कलचुरी कालीन गढ़ व्यवस्था MCQ
  • फणिनाग वंश MCQ
  • बस्तर के छिन्नक नागवंशी शासक MCQ
  • काकतीय वंश MCQ
  • जनजातीय विद्रोह एवं नेता MCQ

Chhattisgarh Gk mcq in hindi

छत्तीसगढ़ का आधुनिक इतिहास प्रश्नोत्तरी MCQ

  • मराठा शासन काल MCQ
  • सूबा शासन प्रणाली MCQ
  • मराठा कालीन प्रशासनिक व्यवस्था MCQ
  • ब्रिटिशों के अधीन मराठा शासक MCQ
  • पुनः मराठा शासन MCQ
  • प्रत्यक्ष ब्रिटिश शासन MCQ
  • 1857 से 1900 तक का काल MCQ
  • 1900 से 1915 तक का काल MCQ
  • छत्तीसगढ़ में होमरूल आंदोलन MCQ
  • कंडेल नहर सत्याग्रह MCQ
  • बी.एन.सी. मिल राजनांदगांव MCQ
  • महात्मा गांधी की छत्तीसगढ़ यात्रा MCQ
  • असहयोग आंदोलन MCQ
  • छत्तीसगढ़ में स्वराज दल 1923 MCQ
  • सविनय अवज्ञा आंदोलन MCQ
  • छत्तीसगढ़ में जंगल सत्याग्रह MCQ
  • 1932 से 1940 तक का घटनाक्रम MCQ
  • भारत छोड़ो आंदोलन 1942 MCQ
  • 1946 से 1950 तक का घटनाक्रम MCQ
  • छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन MCQ
  • छत्तीसगढ़ की रियासतें MCQ

Chhattisgarh Gk mcq in hindi

छत्तीसगढ़ में पंचायती राज व्यवस्था प्रश्नोत्तरी MCQ

  • छत्तीसगढ़ में पंचायती राज से संबंधित सामान्य जानकारी
  • पंचायती राज की संरचना
  • पंचायती राज से संबंधित समितियां
  • पंचायतों की स्थायी समिति
  • छत्तीसगढ़ में पंचायती राज अधिनियम 1993
  • ग्राम सभा
  • अनुसूचित क्षेत्रों की ग्राम सभा
  • राज्य वित्त आयोग
  • राज्य निर्वाचन आयोग
  • पंचायत पदाधिकारियों की पदमुक्ति
  • छत्तीसगढ़ की नगरी निकाय

Chhattisgarh Gk mcq in hindi

छत्तीसगढ़ में विविध प्रश्नोत्तरी MCQ

  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • छत्तीसगढ़ में विभिन्न आयोग
  • छत्तीसगढ़ का प्रशासन एवं राजनीतिक परिचय
  • छत्तीसगढ़ी साहित्य एवं साहित्यकार
Continue ReadingChhattisgarh Gk mcq in hindi | छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी

Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए सिंधु घाटी सभ्यता के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Sindhu ghati sabhyata mcq in hindi सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी

Q.1) सिंधु घाटी सभ्यता के किस स्थान की सर्वप्रथम खुदाई की गई?

A) मोहनजोदड़ो
B) कालीबंगा
C) हड़प्पा
D) लोथल

C) हड़प्पा

Note:- • सिंधु घाटी सभ्यता के उत्खनन में सर्वप्रथम हड़प्पा का 1921 में दयाराम साहनी के नेतृत्व में खुदाई हुई। इसलिए इसे हड़प्पा सभ्यता के नाम से भी जाना जाता है

• 1922 में राखलदास बनर्जी ने मोहनजोदड़ो की खोज की।

[CGVyapam(TET)2012]

Q.2) भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य में सिंधु घाटी सभ्यता का स्थान लोथल स्थित है?

A) पंजाब
B) राजस्थान
C) हरियाणा
D) गुजरात

D) गुजरात

Note:- गुजरात से चार प्रमुख सिंधुकालीन स्थान प्राप्त हुए हैं:-लोथल, धौलावीरा, रंगपुर, सुरकोटड़ा

Q.3) हड़प्पा काल का तांबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ था?

A) कुणाल
B) राखीगढ़ी
C) दैमाबाद
D) बनावली

C) दैमाबाद

Note:- हड़प्पा काल के तांबे का रथ दैमाबाद (महाराष्ट्र) से मिला है।

[CGPSC(Pre)2013]

Q.4) हड़प्पा काल की अग्नि वेदियाँ किस स्थान से प्राप्त हुई है?

A) बनावली
B) राखीगढ़ी
C) कालीबंगा
D) रोपड़

C) कालीबंगा

Note:- कालीबंगा राजस्थान में घग्गर नदी के तट पर स्थित है, जिसकी खोज 1953 में अमलानंद घोष, बी.बी. लाल एवं बी.के. थापर द्वारा की गई है।

Q.5) हड़प्पा सभ्यता का संबंध किस विदेशी सभ्यता से था?

A) इन्का
B) एजटेक
C) बेबीलोनिया
D) माया

C) बेबीलोनिया

Note:- • हड़प्पा सभ्यता का संबंध में मेसोपोटामिया की सभ्यता (बेबीलोन की सभ्यता) से था, जहां सिंधु सभ्यता के लोगों को मेहुला नाम से जाना जाता था।

इन्का-दक्षिण अमेरिका सभ्यता, एजटेक -मेक्सिको का एक साम्राज्य था, माया -मेक्सिको की एक सभ्यता।

Q.6) सिंधु घाटी सभ्यता के निम्नलिखित में से किस स्थल से उत्खनन के दौरान एक जूते हुए खेत के प्रमाण प्राप्त हुए हैं?

A) लोथल
B) कालीबंगा
C) चन्हूदरो
D) धौलावीरा

B) कालीबंगा

[I.A.S.(Pre)2002], [UPPSC(Mains)2005],[CGVyapam (FI)2017]

Q.7) चन्हूदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था?

A) जे.एच. मैके ने
B) सर जॉन मार्शल
C) आइ.ई.एम. व्हीलर
D) सर आरेल स्टेन ने.

A) जे.एच. मैके ने

Note:- इस स्थल की खोज सर्वप्रथम 1931 में एन.जी.मजूमदार ने किया तथा 1935 ईस्वी में मैके ने यहां उत्खनन करवाया। मैके ने यहां से मनका बनाने का कारखाना तथा भट्टी की खोज किया है।

[U.P.LowerSub.(Pre)2015]

Q.8) सिंधु घाटी सभ्यता का महान स्नानागार कहां से प्राप्त हुआ है?

A) मोहनजोदड़ो
B) हड़प्पा
C) लोथल
D) कालीबंगा

A) मोहनजोदड़ो

[UPPSC(Pre)1992]

Q.9) सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए: –

सूची-Iसूची-II
(हड़प्पा संस्कृति की बस्ती)(नदी जिस पर अवस्थित है)
a) हड़प्पा1. भोगवा
b) कालीबंगा2. घग्गर
c) लोथल 3. रावी
d) रोपड़ 4. सतलज
सही उत्तर चुने 👇a)b)c)d)
(A)3214
(B)3412
(C)4231
(D)1324

(A) 3,2,1,4

हड़प्पा-रावी नदी, कालीबंगा-घग्गर नदी, लोथल-भोगवा नदी, रोपड़-सतलज नदी

Q.10) एक उन्नत जल प्रबंधन व्यवस्था का साक्ष्य प्राप्त हुआ है?

A) आलमगीरपुर
B) धौलावीरा
C) कालीबंगा
D) लोथल

B) धौलावीरा

[UPPSC(Mains)2010]

Continue ReadingSindhu ghati sabhyata mcq in hindi | सिंधु घाटी सभ्यता प्रश्नोत्तरी

Indian history mcq in hindi | भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

Indian History mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Indian History mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Indian history mcq in hindi

मध्यकालीन भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

  • भारत में मुस्लिम आक्रमणकारी MCQ
  • दिल्ली सल्तनत MCQ
  • विजयनगर साम्राज्य MCQ
  • भारत में भक्ति और सूफी आंदोलन MCQ
  • मुगल वंश MCQ
  • मध्यकालीन भारत से संबंधित विविध प्रश्न

आधुनिक भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

  • भारत में यूरोपीय कंपनियों का आगमन
  • ईस्ट इंडिया कंपनी और बंगाल के नवाब
  • पंजाब एवं मैसूर राज्य
  • गवर्नर, गवर्नर जनरल, वायसराय और उनके कार्य
  • ब्रिटिश शासन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
  • 1857 की क्रांति
  • आधुनिक भारत में शिक्षा का विकास
  • सामाजिक एवं धार्मिक सुधार आंदोलन
  • आधुनिक भारत ने प्रेस का विकास
  • कांग्रेस के पूर्व स्थापित राजनीतिक संस्थाएं
  • भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
  • कांग्रेस का गरम दल और नरम दल में विभाजन
  • भारत में क्रांतिकारी आंदोलन
  • बंगाल विभाजन 1905
  • मुस्लिम लीग का गठन 1906
  • मार्ले-मिंटो सुधार 1909
  • दिल्ली दरबार और राजधानी परिवर्तन 1911
  • होमरूल आंदोलन 1916
  • गांधी एवं उनके आंदोलन
  • जलियांवाला बाग हत्याकांड 1919
  • खिलाफत आंदोलन
  • असहयोग आंदोलन
  • साइमन कमीशन का भारत आगमन
  • सविनय अवज्ञा आंदोलन

इतिहास संविधान भूगोल अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था अर्थव्यवस्था
Continue ReadingIndian history mcq in hindi | भारतीय इतिहास प्रश्नोत्तरी

Vijaynagar samrajya mcq in hindi | विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी

vijaynagar samrajya mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं, जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी है।

विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी

Q.1) विजयनगर साम्राज्य की स्थापना की थी?

A) विजय राम ने
B) हरिहर द्वितीय ने
C) हरिहर और बुक्का ने
D) बुक्का द्वितीय ने

C) हरिहर और बुक्का ने

Note:- उनके पिता संगम के नाम पर उनका वंश संगम वंश कहलाया। इस साम्राज्य में 4 राजवंश ने 300 वर्षों तक शासन किया- 1) संगम वंश 2) सालुव वंश 3) तुलुव वंश 4) अरावीडु वंश

[Uttarakhand P.C.S. 2004]

Q.2) विजयनगर साम्राज्य का प्रसिद्ध शासक कृष्णदेव राय निम्नलिखित में से किस वंश से संबंधित था?

A) संगम वंश
B) सालुव वंश
C) तुलुव वंश
D) अरावीडु वंश

C) तुलुव वंश

[CG Vyapam (Ameen) 2017]

Q.3) विजयनगर साम्राज्य के अवशेष पाए गए हैं?

A) बीजापुर में
B) गोलकुंडा में
C) हम्पी में
D) सूरत में

C) हम्पी में

Note:- विजयनगर साम्राज्य के अवशेष हम्पी (कर्नाटक) से पाए गए हैं। यह नगर तुंगभद्रा नदी के तट पर मिला है। जहां आज भी विजयनगर साम्राज्य के अवशेष खंडहरों के रूप में विद्यमान है।

[CG Vyapam (Hostel Warden) 2016]

Q.4) 1565 ईस्वी में विजयनगर साम्राज्य तथा दक्खनी मुस्लिम राज्यों के बीच कौन सा युद्ध लड़ा गया?

A) तालीकोट्टा का युद्ध
B) रायचूर का युद्ध
C) कोविलकोंडा का युद्ध
D) उदयगिरि का युद्ध

A) तालीकोट्टा का युद्ध

Note:- • तालीकोट्टा के युद्ध के समय सदाशिव राय शासक था, किंतु वास्तविक शक्ति सेनापति रामराय के हाथों में थी।

• तालीकोट्टा का युद्ध 1565 ईस्वी में लड़ा गया जिसमें अहमदनगर, बीजापुर, गोलकुंडा व बीदर की संयुक्त सेना ने विजयनगर को पराजित किया। इस युद्ध को राक्षसी तंगड़ी एवं वेनहट्टी के युद्ध के नाम से भी जाना जाता है।

[CG Vyapam (Hostel Warden) 2014], [CG Vyapam (ECH) 2017], [CGPSC (ADH) 2017]

Q.5) विजयनगर साम्राज्य में आने वाला अब्दुर रज्जाक निम्नलिखित में से किस देश का राजदूत था?

A) अफगानिस्तान
B) तुर्किस्तान
C) ओमान
D) फारस

D) फारस

Note:-अब्दुर रज्जाक (फारसी) देवराय द्वितीय (संगम वंश) के शासनकाल के दौरान विजयनगर आया।

निकोलो कोंटी (इटली वासी) देवराय प्रथम के काल में आया था, • फर्नांडो नूनिज (पुर्तगाली) अच्युत देव राय के शासनकाल में आया।

[CG Vyapam (SAAF) 2018]

Q.6) विजयनगर के किस शासक ने चीन के सम्राट के पास अपना राजदूत भेजा?

A) हरिहर प्रथम
B) बुक्का प्रथम
C) कृष्णदेवराय
D) सालुव नरसिंह

B) बुक्का प्रथम

Note:- बुक्का प्रथम को तीनों समुद्रों का अधिपति कहा जाता है। इसने कृष्णा नदी को विजयनगर साम्राज्य एवं बहमनी सम्राज्य के बीच सीमा रेखा माना।

Q.7) विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ?

A) कृष्णदेव राय
B) देवराय प्रथम
C) देव राय द्वितीय
D) हरिहर प्रथम

A) कृष्णदेव राय

Note:- कृष्ण देव राय को आंध्र भोज भी कहा जाता है। इनके शासनकाल को तेलुगू साहित्य का स्वर्ण युग भी कहा जाता है।

Q.8) कृष्णदेव राय के दरबार में अष्ट दिग्गज कौन थे?

A) आठ मंत्री
B) आठ तेलुगू कवि
C) आठ महान सेनापति
D) आठ परामर्शदाता

B) आठ तेलुगू कवि

Q.9) विजयनगर का प्रसिद्ध हजारा मंदिर किसके शासनकाल में निर्मित हुआ था?

A) कृष्णदेव राय
B) देवराय-I
C) देवराय-II
D) हरिहर-I

A) कृष्णदेव राय

Q.10) वैदिक ग्रंथों के प्रसिद्ध भाष्यकार सायण निम्न में से किस एक काल में सक्रिय थे?

A) चोल राजवंश
B) गुप्त काल
C) सातवाहन काल
D) विजयनगर काल

D) विजयनगर काल

Continue ReadingVijaynagar samrajya mcq in hindi | विजयनगर साम्राज्य प्रश्नोत्तरी

Stone age mcq in hindi | पाषाण काल प्रश्नोत्तरी

Stone age mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए पाषाण काल प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Stone age mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

पाषाण काल प्रश्नोत्तरी

Q.1)

A)

AAAAAA

[]

Q.2)

A)

AAAAAA

[]

Q.3)

A)

AAAAAA

[]

Q.4)

A)

AAAAAA

[]

Q.5)

A)

AAAAAA

[]

Q.6)

A)

AAAAAA

[]

Q.7)

A)

AAAAAA

[]

Q.8)

A)

AAAAAA

[]

Q.9)

A)

AAAAAA

[]

Q.10)

A)

AAAAAA

[]

Q.11)

A)

AAAAAA

[]

Q.12)

A)

AAAAAA

[]

Q.13)

A)

AAAAAA

[]

Q.14)

A)

AAAAAA

[]

Q.15)

A)

AAAAAA

[]

Q.16)

A)

AAAAAA

[]

Q.17)

A)

AAAAAA

[]

Q.18)

A)

AAAAAA

[]

Q.19)

A)

AAAAAA

[]

Q.20)

A)

AAAAAA

[]

Continue ReadingStone age mcq in hindi | पाषाण काल प्रश्नोत्तरी

General Introduction of Chhattisgarh MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी

General Introduction of Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG Vyapam आदि। इसीलिए छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से General Introduction of Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी MCQ

Q.1) क्षेत्रफल की दृष्टि से इस राज्य का देश में क्या क्रम है?

A) 6 वां
B) 8 वां
C) 9 वां
D) 10 वां

C) 9 वां

Note:- जम्मू कश्मीर पुनर्गठन के बाद अब 9 वें स्थान पर है।

Q.2) इस राज्य का निम्नलिखित में से कौन-सा शहर चौराहों का नगर के नाम से जाना जाता है?

A) रायपुर
B) बिलासपुर
C) अंबिकापुर
D) जगदलपुर

D) जगदलपुर

Note:- काकतीय वंश के शासक रूद्र प्रताप देव के द्वारा जगदलपुर शहर बसाया गया था।

[CG Vyapam FI 2017]

Q.3) सूची-1 सूची- 2 में सुमेलित करें और नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें?

सूची-1सूची-2
(a)इस राज्य का शिमला(1)अंबिकापुर
(b)साल वनों को द्वीप(2)लाफ़ागढ़
(c)इस राज्य का प्रथम जैव प्रौद्योगिकी पार्क(3)मैनपाट
(d)इस राज्य का चित्तौड़गढ़ (4)बस्तर
नीचे उत्तर का चयन करें
(a)(b)(c)(d)
A)1234
B)2341
C)3412
D)4321

C) 3, 4, 1, 2

Q.4) निम्नलिखित में से साहित्य में सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ नाम का प्रयोग करने वाला कौन है?

A) पंडित सुंदरलाल शर्मा
B) कवि दलपतराम
C) बाबू रेवाराम
D) पंडित माधव राव सप्रे

B) कवि दलपतराम

[CG Vyapam महालेखाकार 2017]

Q.5) निम्नलिखित में से कौन छत्तीसगढ़ का राजकीय पक्षी है?

A) कठफोड़वा
B) पहाड़ी मैना
C) मयूर
D) जंगली मुर्गी

B) पहाड़ी मैना

[CSPHCL 2019]

Q.6) इस राज्य का मानचित्र निम्नलिखित में से किसके समान है?

A) हाथी
B) बैल
C) दरियाई घोड़ा
D) समुद्री घोड़ा

D) समुद्री घोड़ा

[CG Vyapam MFA,AAO 2015]

Q.7) निम्न में से किसे छत्तीसगढ़ का शिमला कहते हैं?

A) अमरकंटक
B) बैलाडीला
C) जशपुर
D) मैनपाट

D) मैनपाट

Q.8) छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल देश के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है?

A) 5.11%
B) 3.11%
C) 4.11%
D) 2.11%

C) 4.11%

[CGPSC Asst. HYD 2020]

Q.9) छत्तीसगढ़ की स्थापना किस तारीख को हुई थी?

A) 1 जनवरी 2000
B) 26 जनवरी 2000
C) 1 नवंबर 2000
D) 15 अगस्त 2000

C) 1 नवंबर 2000

[CGPSC PDD 2018]

Q.10) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन बिलासपुर कौन से क्रम का है?

A) 16 वां
B) 17 वां
C) 19 वां
D) 20 वां

A) 16 वां

Continue ReadingGeneral Introduction of Chhattisgarh MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ का सामान्य परिचय प्रश्नोत्तरी

First in Chhattisgarh mcq in hindi | छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी

First in Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG Vyapam आदि। इसीलिए छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से First in Chhattisgarh mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी MCQ

Q.1) इस राज्य में प्रथम महिला सांसद सदस्य इनमें से कौन थी?

A) सरोज पांडे
B) रश्मि देवी सिंह
C) राज मोहनी देवी
D) मिनीमाता

D) मिनीमाता

[CG Vyapam Patwari 2017]

Q.2) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्य सूचना आयुक्त थे?

A) अमितेश शुक्ला
B) सत्यनारायण शर्मा
C) ए.के. विजयवर्गीय
D) रामचंद्र सिंह देव

C) ए.के. विजयवर्गीय

[CGPSC Mains 2011]

Q.3) छत्तीसगढ़ में ईसाई धर्म के प्रथम प्रचारक कौन थे?

A) सेंट थॉमस
B) बारबोसा
C) फादर टी. लोर
D) फादर डी. लोरर

C) फादर टी. लोर

[CG Vyapam PDEO 2017]

Q.4) छत्तीसगढ़ का सबसे प्राचीन आईटीआई है?

A) आईटीआई रतनपुर
B) आईटीआई कोनी
B) आईटीआई रायपुर
C) आईटीआई जगदलपुर

B) आईटीआई कोनी

[CGPSC CMO 2010]

Q.5) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन हैं?

A) अरुण कुमार
B) एस. एम. शुक्ल
C) यू.के. सॉयल
D) सत्यानंद मिश्र

B) एस. एम. शुक्ल

[CGPSC SEE 2020]

Q.6) छत्तीसगढ़ में प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक थे?

A) महीपतराव दिनकर
B) कृष्णराव अप्पा
C) कैप्टन एडमंड
D) चार्ल्स इलियट

C) कैप्टन एडमंड

Q.7) छत्तीसगढ़ की रियासतों में एकमात्र रियासत जिसने सर्वप्रथम भारत संघ में विलय की स्वीकृति दी थी?

A) खैरागढ़
B) शक्ति
C) रायगढ़
D) चांगभखार

C) रायगढ़

Q.8) छत्तीसगढ़ का प्रथम दैनिक समाचार पत्र है?

A) दंडकारण्य
B) छत्तीसगढ़ मित्र
C) महाकौशल
D) छत्तीसगढ़ परिचय

C) महाकौशल

Q.9) छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री हैं?

A) पंडित रविशंकर शुक्ला
B) पंडित सुंदरलाल शर्मा
C) अजीत जोगी
D) डॉ. रमन सिंह

C) अजीत जोगी

Q.10) छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम गृह मंत्री थे?

A) अजीत जोगी
B) दिनेश नंदन सहाय
C) के.एम. सेठ
D) नंद कुमार पटेल

D) नंद कुमार पटेल

Continue ReadingFirst in Chhattisgarh mcq in hindi | छत्तीसगढ़ में प्रथम प्रश्नोत्तरी

CG Ancient History MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ प्राचीन इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी

CG Ancient History mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- CGPSC, CG  Vyapam. इसीलिए छत्तीसगढ़ प्राचीन इतिहास के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से CG Ancient History mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

Table Of Content :-

CG Ancient History MCQ in hindi

छत्तीसगढ़ में पाषाण काल से संबंधित MCQ

Q.1) रायगढ़ जिले का सिंघनपुर प्रसिद्ध है?

A) शैल चित्र के लिए
B) काष्ठ शिल्प के लिए
C) मूर्ति कला के लिए
D) कत्थक नृत्य के लिए

A) शैल चित्र के लिए

Note:- रायगढ़ जिले की सिंघनपुर गुफा छत्तीसगढ़ की प्राचीनतम गुफा मानी जाती है जो गेरूंवे रंग से चित्रित शैलाश्रयों के लिए प्रसिद्ध है।

[CGPSC-2019 (ADS-Exam)]

Q.2) ऐतिहासिक व पुरातात्विक स्थल ओंगना एवं भैंसगढ़ी किस जिले में स्थित है?

A) रायगढ़
B) जशपुर
C) बस्तर
D) जांजगीर-चांपा

A) रायगढ़

Q.3) छत्तीसगढ़ में चितवाडोंगरी के शैलाचित्रों की खोज सर्वप्रथम किसने की थी?

A) जे.आर. कांबले एवं रमेंद्रनाथ मिश्र
B) भगवान सिंह बघेल एवं रमेंद्रनाथ मिश्र
C) भगवान सिंह बघेल एवं अरुण कुमार शर्मा
D) अरुण कुमार शर्मा एवं विष्णु श्रीधर वाकणकर

B) भगवान सिंह बघेल एवं रमेंद्रनाथ मिश्र

Q.4) छत्तीसगढ़ में महापाषाणयुगीन सभ्यता के अवशेष कहां मिलते हैं?

A) तालागांव
B) मल्हार
C) तुम्मान
D) शिवरीनारायण

B) मल्हार

Q.5) छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित स्थानों से पाषाण युग के औजार के साक्ष्य से प्राप्त हुए हैं?

A) धनपुर, जिला- बिलासपुर
B) अर्जुनी, जिला- दुर्ग
C) सिंघनपुर, जिला- रायगढ़
D) कबरा पहाड़, जिला- रायगढ़

D) कबरा पहाड़, जिला-रायगढ़

Note:- कबरा पहाड़, जिला-रायगढ़ से अर्धचंद्राकार फलक वाले उपकरण प्राप्त हुए हैं। सर्वाधिक शैलचित्रों की प्राप्ति भी यहीं से हुई है।

Q.6) चंवरढाल पहाड़ी पर स्थित शैलचित्र का स्थान कौन सा है?

A) कबरा पहाड़
B) बसनाझर
C) सिंघनपुर
D) टेरम

C) सिंघनपुर

Q.7) चितवाडोंगरी गुफाएं किस जिले में स्थित है?

A) कांकेर
B) गरियाबंद
C) राजनांदगांव
D) कबीरधाम

C) राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ में रामायण काल से संबंधित MCQ

Q.1) छत्तीसगढ़ में तुरतुरिया आश्रम किस ऋषि से संबंधित है?

A) अगस्त्य
B) लोमस
C) वाल्मीकि
D) वशिष्ठ

C) वाल्मीकि

Note:- रामायण कालीन स्थल तुरतुरिया वाल्मीकि आश्रम से संबंधित है, जहां भगवान राम के पुत्र लव-कुश का जन्म हुआ था।

[CGPSC-2020 (SEE-Exam)]

Q. 2) महाकाव्य रामायण में बस्तर का उल्लेख किस क्षेत्र के नाम से किया गया है?

A) सुंदरवन
B) दंडकारण्य
C) किष्किंधा
D) चित्रकूट

B) दंडकारण्य

[CSPHCL-2019]

Q.3) अब छत्तीसगढ़ कहे जाने वाले प्रदेश का प्राचीन नाम है?

A) कॉलिंग
B) चेरलम
C) उज्जैनी
D) वारंगल
E) दक्षिण कोशल

E) दक्षिण कोशल

Note:-

दक्षिण कोशल- महानदी बेसिन, दंडकारण्य- बस्तर क्षेत्र

Q.4) छत्तीसगढ़ में बोली जाने वाली भाषा छत्तीसगढ़ी का प्राचीन नाम क्या है?

A) रक्षाहुन
B) दक्षिण कोसली
C) केंद्री
D) उत्ती या लारिया

B) दक्षिण कोसली

[CSPHCL-2019]

छत्तीसगढ़ में महाभारत काल से संबंधित MCQ

Q.1) महाभारत के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के किस ऐतिहासिक स्थल का नाम “रत्नावलीपुरी” था?

A) सिंघनपुर
B) नारायणपुर
C) सिरपुर
D) रतनपुर

D) रतनपुर

Q.2) छत्तीसगढ़ में ऋषभ तीर्थ की जानकारी के साहित्यिक स्रोत क्या है?

A) रघुवंश
B) महाभारत
C) आदि पुराण
D) अर्थशास्त्र

B) महाभारत

Note:- ऋषभ तीर्थ गुंजी / दमाऊदरहा (जांजगीर-चांपा) में स्थित है।

Q.3) प्राचीन जनश्रुति के अनुसार राजा मोरध्वज का संबंध छत्तीसगढ़ के निम्न स्थानों से जोड़ा जाता है?

1) आरंग
2) खल्लारी
3) रतनपुर
4) रायपुर

सही उत्तर चुनिए:-

A) 1 और 2
B) 2 और 3
C) 1 और 3
D) 2 और 4

C) 1 और 3

छत्तीसगढ़ में बौद्ध काल से संबंधित MCQ

Q.1) आनंदप्रभुकुटी विहार में स्थापित मुख्य प्रतिमा किसकी है?

A) विष्णु
B) शिवलिंग
C) आदिनाथ
D) बुद्ध

D) बुद्ध

Q.2) किस ग्रंथ से जानकारी मिलती है कि गौतम बुद्ध कुछ समय के लिए सिरपुर आए थे?

A) अवदान शतक
B) अगुत्तर निकाय
C) A और B दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

A) अवदान शतक

Q.3) भोंगापाल बौद्ध विहार किस जिले में स्थित है?

A) बस्तर
B) दंतेवाड़ा
C) बीजापुर
D) कोंडागांव

D) कोंडागांव

छत्तीसगढ़ में महाजनपद काल से संबंधित MCQ

Q.1) छत्तीसगढ़ किस महाजनपद के अंतर्गत सम्मिलित था?

A) काशी
B) वत्स
C) अवन्ति
D) चेदि

D) चेदि

Note:- चेदि महाजनपद 16 महाजनपदों में से एक था। इसकी राजधानी शुक्तिमति थी इसके अंतर्गत छत्तीसगढ़ क्षेत्र भी सम्मिलित था। कई इतिहासकार छत्तीसगढ़ को चेदिसगढ़ का अपभ्रंश मानते हैं।

छत्तीसगढ़ में मौर्य काल से संबंधित MCQ

Q.1) सुतनुका नामक देवदासी का उल्लेख किस शिलालेख में हुआ है?

A) सीता बेंगरा
B) जोगीमारा
C) किरारी
D) कुंजी

B) जोगीमारा

Note:- जोगीमारा शिलालेख सरगुजा जिले में स्थित है, जहां देवदत्त नामक नर्तक एवं सुतनुका नामक नर्तकी के प्रेमगाथा का वर्णन मिलता है

[CGPSC-2019 (AP-Exam)]

Q.2) छत्तीसगढ़ में कहां से प्राचीन थिएटर के अवशिष्ट मिले हैं?

A) रायगढ़
B) मैनपाट
C) रामगढ़
D) बैलाडीला

C) रामगढ़

Note:- छत्तीसगढ़ की सरगुजा जिले की रामगढ़ पहाड़ी में स्थित सीता बेंगरा गुफा में प्राचीनतम थिएटर के साक्ष्य मिले हैं, जो कि मौर्य काल से संबंधित है।

Continue ReadingCG Ancient History MCQ in hindi | छत्तीसगढ़ प्राचीन इतिहास महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी