Baudh Dharm MCQ in Hindi | बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी

Baudh Dharm mcq in hindi से संबंधित प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जैसे:- UPSC, State PSC, SSC, Railway, Bank Exam, Vyapam. इसीलिए बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी के बारे में जानकारी होनी चाहिए। अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इस लेख के माध्यम से Baudh Dharm mcq in hindi से संबंधित अति महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह नीचे उपलब्ध कराया गया है जो कि परीक्षा की दृष्टि से उपयोगी हैं।

बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी

Q.1) गौतम बुद्ध का जन्म कब हुआ था?

A) 563 ईसा पूर्व
B) 558 ईसा पूर्व
C) 561 ईसा पूर्व
D) 544 ईसा पूर्व

A) 563 ईसा पूर्व

Note:- गौतम बुद्ध का जन्म कपिलवस्तु के निकट लुंबिनी में 563 ईसा पूर्व में हुआ था, उनके पिता शुद्धोधन शाक्यगण के प्रधान थे तथा माता माया देवी कोलिय गणराज्य (कोलिय वंश) की कन्या थी। गौतम बुद्ध बचपन में सिद्धार्थ के नाम से जाने जाते थे। 29 वर्ष की अवस्था में उन्होंने गृह त्याग दिया, जिसे बौद्ध ग्रंथों में महाभिनिष्क्रमण की संज्ञा दी गई। 483 ईसा पूर्व में कुशीनारा (मल्ल गणराज्य की प्रथम राजधानी) में 80 वर्ष की आयु में गौतम बुद्ध की मृत्यु हो गई, जिसे महापरिनिर्वाण कहा गया

Q.2) बुद्ध के जीवन की किस घटना को “महाभिनिष्क्रमण” के रूप में जाना जाता है?

A) उनका महापरिनिर्वाण
B) उनका जन्म
C) उनका गृहत्याग
D) उनका प्रबोधन

C) उनका गृहत्याग

Q.3) गौतम बुद्ध की निर्वाण पश्चात निम्नलिखित स्थानों में बौद्ध संगीतियां आयोजित की गई?

  1. राजगिरी
  2. वैशाली
  3. बोधगया
  4. पाटलिपुत्र

सही उत्तर चुनिए:-

A) 1, 2 एवं 3
B) 2, 3 एवं 4
C) 1, 2 एवं 4
D) 1, 3 एवं 4

C) 1, 2 एवं 4

Note:-राजगृह- 483 ईसा पूर्व में आजादशत्रु के शासनकाल में महाकश्यप की अध्यक्षता में “प्रथम बौद्ध संगीति” आयोजित हुई।

वैशाली- 383 इस अपूर्व में कॉल अशोक के शासनकाल में सब्बकामी की अध्यक्षता में “द्वितीय बौद्ध संगीति” आयोजित हुई

पाटलिपुत्र- 250 ईसा पूर्व अशोक के शासनकाल में मोगलीपुत्त तीस्य की अध्यक्षता में “तृतीय बौद्ध संगति” हुई।

कुंडलवन- प्रथम शताब्दी में कनिष्क के शासन काल में वसुमित्र की अध्यक्षता में “चतुर्थ बौद्ध संगीति” का आयोजन हुआ।

बोधगया- बुद्ध को ज्ञान की प्राप्ति हुई (निरंजना नदी के तट पर)।

Q.4) बुद्ध के जीवन की घटनाओं से संबंधित कलात्मक धार्मिक प्रतीकों को सही सुमेलित करने वाले कूट को चुनिए:-

सूची-Iसूची-II
अ) बुद्ध का जन्म1. पदचिन्ह
ब) गृहत्याग2. वृक्ष
स) ज्ञान प्राप्ति3. घोड़ा
द) निर्वाण4. कमल

कूट:-

A) अ-2, ब-3, स-4, द-1
B) अ-4, ब-3, स-2, द-1
C) अ-3, ब-2, स-1, द-4
D) अ-4, ब-1, स-2, द-3

B) अ-4, ब-3, स-2, द-1

Note:-बुद्ध के जीवन से संबंधित कुछ घटनाएं एवं प्रतीक चिन्ह: –

[बुद्ध का जन्म- कमल, बुध का गृह त्याग- घोड़ा, बुद्ध का ज्ञान प्राप्ति- पीपल या बोधि वृक्ष , बुद्ध का निर्वाण- पदचिन्ह, बुध का प्रथम प्रवचन- चक्र , बुद्ध के गर्भ में आने का प्रतीक- हाथी , बुद्ध की मृत्यु- स्तूप ]

Q.5) किस स्थान पर गौतम बुद्ध ने अपना प्रथम प्रवचन दिया था?

A) सारनाथ
B) पाटलिपुत्र
C) लुंबिनी
D) गया

A) सारनाथ

Note:- गौतम बुद्ध ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में एवं सबसे अधिक उपदेश श्रावस्ती में दिया।

Q.6) “त्रिपिटक” निम्नलिखित में से किससे संबंधित है?

A) जैनियों से
B) बौद्धों से
C) सिखों से
D) हिंदुओं से

B) बौद्धों से

Note:- त्रिपिटक में बौद्ध धर्म की शिक्षाओं का उल्लेख किया गया है। इनमें सुत्त पिटक (महात्मा बुद्ध की शिक्षाएं), विनय पिटक (बौद्ध धर्म संघ के नियम) तथा अभिधम्म पिटक (बुद्ध के वचनों की व्याख्या)

Q.7) क्षणिकवाद का प्रतिपादन किसने किया?

A) बुध
B) जैन
C) चार्वाक
D) न्याय दर्शन

A) बुध

Q.8) अनात्मवाद सिद्धांत है?

A) सांख्य का
B) वेदांत का
C) बौद्ध दर्शन का
D) जैन दर्शन का

C) बौद्ध दर्शन का

Q.9) निम्नलिखित में से किसे “एशिया के ज्योतिपुंज” के तौर पर जाना जाता है?

A) गौतम बुद्ध को
B) महात्मा गांधी को
C) महावीर स्वामी को
D) स्वामी विवेकानंद को

A) गौतम बुद्ध को

Note:- गौतम बुद्ध को एशिया के “ज्योति पुंज” के तौर पर जाना जाता है। गौतम बुद्ध के जीवन पर एडविन अर्नाल्ड ने “Light of Asia” नामक काव्य पुस्तक की रचना की थी। यह पुस्तक ललितविस्तार की विषय वस्तु पर आधारित है इस पुस्तक का प्रकाशन वर्ष 1879 ईमेल अंदर में किया गया।

[UPPSC(Mains)2010], [UPPSC(Mains)2014]

Q.10) बुध की खड़ी प्रतिमा निम्न में से किस काल में बनाई गई?

A) गुप्त काल
B) कुषाण काल
C) मौर्य काल
D) गुप्तोत्तर काल

B) कुषाण काल

Note:- कुषाण काल में गंधार एवं मथुरा कला शैली के तहत बुद्ध एवं बोधिसत्वों की बहुसंख्यक मूर्तियों का बैठी एवं खड़ी स्थिति में निर्माण हुआ।

[UPPSC(pre)1992]

You are currently viewing Baudh Dharm MCQ in Hindi | बौद्ध धर्म प्रश्नोत्तरी

Leave a Reply